किरण कुमार को राहत, कोविड-19 की तीसरी जांच आई निगेटिव, पृथक रहने के कारण हुई बोरियत

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 27, 2020 14:50 IST2020-05-27T14:47:47+5:302020-05-27T14:50:07+5:30

kiran kumar tested negative for coronaviru | किरण कुमार को राहत, कोविड-19 की तीसरी जांच आई निगेटिव, पृथक रहने के कारण हुई बोरियत

किरण कुमार हुए कोरोना मुक्त (ट्विटर फोटो)

Highlightsकिरण कुमार बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण रहित पाए गए हैं।एक्टर 'तेजाब' और 'खुदा गवाह', 'धड़कन' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है।

हिंदी फिल्मों और टीवी के वरिष्ठ अभिनेता किरण कुमार अब जानलेवा लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद खुद को आइसोलेशन में रखने वाले किरण कुमार की तीसरी बार की गई कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट अंत में नेगेटिव आई है। किरण कुमार बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण रहित पाए गए हैं।

उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 74 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि कोरोना वायरस संबंधी उनकी तीसरी जांच में नमूने संक्रमण रहित पाए गए हालांकि उनका परिवार अब भी पृथक-वास का पालन कर रहा है। कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरा परिवार अब भी घर पर पृथक रहने का सख्ती से पालन कर रहा है। मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और पृथक रहने के कारण हुई बोरियत के अलावा मुझे और कोई परेशानी नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मजबूरीवश पृथक रहने को मैं एक अवसर मानकर जीवन की छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान दे रहा हूं और आत्मावलोकन कर रहा हूं।’’ अभिनेता ने पिछले हफ्ते पीटीआई-भाषा को बताया था कि वह नियमित मेडिकल जांच के लिए 14 मई को अस्पताल गए थे जहां पर कोविड-19 की अनिवार्य जांच हो रही थी।

इसमें वह संक्रमित पाए गए हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुजा खार और लीलावती के बेहतरीन चिकित्सकों ने हमें पर्याप्त जानकारी दी ताकि खौफ पैदा न हो। हमने अपनी कोविड-19 संबंधी स्थिति के बारे में बीएमसी को अवगत करवा दिया और सभी ने अपनी विटामिन की खुराक बढ़ा दी है।

बता दें कि किरण कुमार टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। किरण अपनी नायाब एक्टिंग के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं।  एक्टर 'तेजाब' और 'खुदा गवाह', 'धड़कन' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है।

 

Web Title: kiran kumar tested negative for coronaviru

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे