डरावनी फिल्मों के बादशाह नहीं रहे, रामसे बंधुओं में सबसे बड़े भाई कुमार रामसे का निधन

By अनिल शर्मा | Updated: July 8, 2021 12:32 IST2021-07-08T12:15:20+5:302021-07-08T12:32:31+5:30

king of horror films Kumar Ramsay is no more he was eldest brother of the Ramsay brothers | डरावनी फिल्मों के बादशाह नहीं रहे, रामसे बंधुओं में सबसे बड़े भाई कुमार रामसे का निधन

डरावनी फिल्मों के बादशाह नहीं रहे, रामसे बंधुओं में सबसे बड़े भाई कुमार रामसे का निधन

Highlightsसुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई कुमार फिल्म निर्माता एफ यू रामसे के बेटे और सात भाइयों में सबसे बड़े थेरामसे भाइयों का डरावनी फिल्मों के निर्माण में‍ बोलबाला था

मुंबई: रामसे ब्रदर्स की ज्यादातर डरावनी फिल्मों की पटकथा लिखने वाले प्रसिद्ध फिल्मकार कुमार रामसे का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। कुमार के बड़े बेटे गोपाल ने बताया कि कुमार ने यहां हीरानंदानी में अपने आवास में अंतिम सांस ली। कुमार के परिवार में उनकी पत्नी शीला और तीन बेटे राज, गोपाल और सुनील हैं।

रामसे के बेटे गोपाल ने बताया कि आज सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। वह बहुत शांति से चले गए। अंतिम संस्कार करीब 12 बजे किया जाएगा। हम पुजारी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

मालूम हो कि कुमार फिल्म निर्माता एफ यू रामसे के बेटे और सात भाइयों में सबसे बड़े थे। रामसे भाइयों में केशु, तुलसी, करण, श्याम, गंगू और अर्जुन शामिल थे जिनका डरावनी फिल्मों के निर्माण में‍ बोलबाला था। वे 70 और 80 के दशक में कम बजट वाली कल्ट (खास समूह को पसंद आने वाली) फिल्में बनाते थे।

कुमार रामसे ब्रदर्स की ज्यादातर फिल्मों की पटकथा लिखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते थे जिनमें “पुराना मंदिर” (1984), ‘‘साया” और ‘‘खोज’’ (1989) शामिल हैं। ‘‘साया में मुख्य भूमिका शत्रुघ्न सिन्हा ने निभाई थी और 1989 की हिट फिल्म “खोज” में अभिनेता ऋषि कपूर और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में थे। उन्होंने 1979 में “और कौन?” तथा 1981 में “दहशत” जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया था।

Web Title: king of horror films Kumar Ramsay is no more he was eldest brother of the Ramsay brothers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे