कियारा आडवाणी की नन्ही फैन ने बनाया उनके जैसा ही वीडियो, इमोशन से लेकर गेट तक किया कॉपी
By वैशाली कुमारी | Updated: September 4, 2021 17:01 IST2021-09-04T17:00:06+5:302021-09-04T17:01:56+5:30
कियारा आडवाणी की छोटी नन्ही फैन उनकी इमोशन और एक्टिंग तो कॉपी करती ही है साथ में ही उनके जैसा गेट अप ड्रेस लुक मेकअप और हर हो छोटी चीज कॉपी करके वीडियो में प्रस्तुत करती है।

कियारा आडवाणी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई थी और तब से, फिल्म को हर तरफ से खूब तारीफ़ मिल रही है। दर्शकों और समीक्षकों ने विक्रम बत्रा और डिंपल के रूप में उनके त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए दोनों अभिनेताओं की तारीफ़ मे कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म में विक्रम बत्रा का अंतिम संस्कार का दृश्य भी है जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई हैं। अब, कियारा की एक प्यारी फैन ने अंतिम संस्कार के दृश्य पर एक वीडियो बनाया है जहां वह अपनी भावनाओं को टी. वॉच में कॉपी करने में कामयाब रही है!
कियारा आडवाणी की छोटी नन्ही फैन उनकी इमोशन और एक्टिंग तो कॉपी करती ही है साथ में ही उनके जैसा गेट अप ड्रेस लुक मेकअप और हर हो छोटी चीज कॉपी करके वीडियो में प्रस्तुत करती है। 15 से 20 सेकंड की वीडियो में ऐसा लगता है जैसे नन्हीं कियारा स्क्रीन पर उतर आई हो। छोटी सी बच्ची की वीडियो को 11 के फैंस को पसंद कर रहे हैं और या सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि शेरशाह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद विक्रम बत्रा पर बनाई गई है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया है। 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं । यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।