कियारा आडवाणी बुजुर्ग गार्ड द्वारा सैल्यूट किए जाने पर हुईं थीं ट्रोल, अब दी है सफाई, जानिए क्या कहा?

By अनिल शर्मा | Published: December 27, 2021 02:57 PM2021-12-27T14:57:01+5:302021-12-27T15:19:01+5:30

बकौल कियारा, आप कुछ जानते नहीं, कुछ सुनते नहीं (क्या हो रहा है)। लेकिन आपको एक तस्वीर मिल जाती है जिसमें एक बुजुर्ग सलाम कर रहा होता है फिर मुझे ट्रोल किया जाने लगता है।

kiara advani says being trolled after elderly man saluted her affected her sometimes it is very unnecessary | कियारा आडवाणी बुजुर्ग गार्ड द्वारा सैल्यूट किए जाने पर हुईं थीं ट्रोल, अब दी है सफाई, जानिए क्या कहा?

कियारा आडवाणी बुजुर्ग गार्ड द्वारा सैल्यूट किए जाने पर हुईं थीं ट्रोल, अब दी है सफाई, जानिए क्या कहा?

Highlightsकियारा ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा थावह बहुत प्यारे इंसान हैं और वह ऐसा करते हैंः कियारा आडवाणी

मुंबईः बात इसी साल के जुलाई महीने की है। कियारा आडवाणी अपनी गाड़ी में बैठी होती हैं। बुजुर्ग गार्ड दरवाजा खोलता है और उन्हें सलामी करता है। एक बुजुर्ग गार्ड द्वारा कियारा को सैल्यूट किए जाने से कुछ नेटिजंस काफी नाराज हुए थे जिसके बाद अभिनेत्री को काफी भला बुरा बोला गया था। हालांकि कुछ ने साथ देते हुए कहा था कि इसमें कुछ गलत नहीं है वह अपना बस काम कर रहा था।

कियारा आडवाणी ने इस मुद्दे पर 5 महीने बाद कुछ कहा है। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए साक्षात्कार में कियारा ने कहा कि ठीक ऐसे ही एक पुरुष अभिनेता के साथ हुआ था लेकिन उन्हें कुछ नहीं  कहा गया। लेकिन मुझे ट्रोल किया गया। 

घटना का जिक्र करते हुए कियारा ने आगे कहा, "मुझे यह समय याद है और यह वास्तव में मेरे साथ ही हुआ। मैं कहीं गई थी। पैपराजी तस्वीरें ले रहे थे। उन्होंने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। जब बुजुर्ग ने गाड़ी का दरवाजा खोलते हुए सैल्यूट किया।'' कियारा ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था। वह बहुत प्यारे इंसान हैं और वह ऐसा करते हैं।

बकौल कियारा, 'आप कुछ जानते नहीं, कुछ सुनते नहीं (क्या हो रहा है)। लेकिन आपको एक तस्वीर मिल जाती है जिसमें एक बुजुर्ग सलाम कर रहा होता है फिर मुझे ट्रोल किया जाने लगता है। लेकिन जब ऐसा ही एक पुरुष अभिनेता के साथ होता है, कोई कुछ नहीं कहता है। इसका मतलब यही हुआ कि उन्हें सलाम किया जाना चाहिए। पहले कोई किसी को सलाम करने के लिए नहीं कह रहा है, यह उनका अपना तरीका है। कभी-कभी यह बहुत ही अनावश्यक ट्रोलिंग होती है।'

 

Web Title: kiara advani says being trolled after elderly man saluted her affected her sometimes it is very unnecessary

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे