VIDEO: होली से पहले खेसारी लाल यादव ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 17, 2020 18:10 IST2020-02-17T18:04:10+5:302020-02-17T18:10:54+5:30

खेसारी लाल यादव एक्टिंग के साथ-साथ अपनी मधुर अवाज के लिए भी जाने जाते हैं। खेसारी लाल के गानों का इंतजार फैंस को हमेशा ही रहता है।

Khesari Lal Yadav and Antra Singh Priyanka new song Bhatija ke Mausi jindabad trending on youtube | VIDEO: होली से पहले खेसारी लाल यादव ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' हुआ वायरल

यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा गाना। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट/यू-ट्यूब)

Highlightsखेसारी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट बुलाया था।

खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों में लिया जाता है। खेसारी लाल यादव एक्टिंग के साथ-साथ अपनी मधुर अवाज के लिए भी जाने जाते हैं।  खेसारी लाल के गानों का इंतजार फैंस को हमेशा ही रहता है। इन दिनों यूट्यूब पर उनका होली पर फिल्माया गाया एक गाना खूब वायरल हो रहा है। 'भतीजवा के मौसी जिंदाबाद' नाम का ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

यही वजह है कि यह गीत इस समय यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। कुछ दिनों के अंदर ही इस गाने को 3 करोड़ 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी के अलावा इस गाने में अंतरा सिंह प्रियंका ने भी अपनी अवाज दी है। वहीं श्याम सुंदर के म्यूजिक भी गाने को निखारने का काम कर रहा है।  खेसारी लाल यादव के नाम कई सुपरहिट म्यूजिक एलबम है। 

खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली। अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं। खेसारी लाल शुरुआत से ही लोक गायक और साथ ही वो अच्छे डांसर भी हैं।

खेसारी की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट बुलाया था। हालांकि, वह शो के अंदर लंबे समय तक नहीं टिक पाए और जल्द ही बाहर हो गए। 

Web Title: Khesari Lal Yadav and Antra Singh Priyanka new song Bhatija ke Mausi jindabad trending on youtube

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे