Khandaani Shafakhana box office collection Day 1: नहीं चला सोनाक्षी सिन्हा का जादू, पहले दिन खानदानी शफाखाना ने की बस इतनी कमाई
By मेघना वर्मा | Updated: August 3, 2019 13:56 IST2019-08-03T13:56:59+5:302019-08-03T13:56:59+5:30
शिल्पी दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म का टॉपिक वही है जिसे समाज के बीच बोलने के लिए टैबू माना जाता है। फिल्म में कॉमेडी को बखूबी पेश किया गया है।

Khandaani Shafakhana box office collection Day 1: नहीं चला सोनाक्षी सिन्हा का जादू, पहले दिन खानदानी शफाखाना ने की बस इतनी कमाई
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफखाना बड़े पर्दे पर 2 अगस्त को रिलीज हो गई। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और गानों को इस कदर प्रमोटिंग से लग रहा था फिल्म की पहले दिन की कमाई शानदार होने वाली है। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोनाक्षी सिन्हा और रैपर बादशाह की खानदानी शफाखाना की शुरुआत बेहद धीमी रही।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन खानदानी शफाखाना की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। फिल्म ने सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत की कमाई ही की है। शुक्रवार को ओवरऑल फिल्म ने लगभग एक करोड़ रुपये की कमाई की है। जो बेहद स्लो है।
शिल्पी दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म का टॉपिक वही है जिसे समाज के बीच बोलने के लिए टैबू माना जाता है। फिल्म में कॉमेडी को बखूबी पेश किया गया है। खास बात ये है कि इस फिल्म से पहली बार रैपर बादशाह एक्टिंग में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म खानदानी शफाखाना सेक्स पर खुलकर बात करती है।
फिल्म एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बनाई गई है। फर्स्ट टाइम निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता ने इस तरह की शानदार कोशिश की है। एक अच्छे सब्जेक्स के साथ कॉमेडी को पेश किया गया है। कहानी में कुछ ढिलाई देखने को मिल रही है। फिल्म बीच-बीच में अपनी पकड़ खो देती है, हां छोटे शहर के माहौल और मानसिकता को निर्देशक सटीक रूप से दर्शाने में कामयाब रही है।
फिल्म का क्लाइमेक्स मजेदार है। सोनाक्षी की तारीफ की जा सकती है एक ऐसे सब्जेक्स में खुद को ढालना काफी मुश्किलों से भरा रहा होगा और वह कुछ जगह एक दम फिट बैठती नजर आई हैं। सोनाक्षी के लव इंट्रेस्ट के रूप में नवोदित प्रियांश जोरा क्यूट लगे हैं, मगर उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था। बादशाह ने भी एक अच्छी कोशिश की है।

