इंतजार खत्म: 'KGF 2' का पहला पोस्टर रिलीज, क्या संजय दत्त की होगी फिल्म में एंट्री!

By मेघना वर्मा | Updated: July 26, 2019 14:37 IST2019-07-26T14:33:32+5:302019-07-26T14:37:35+5:30

KGF 2 Poster Released: फिल्म KGF कहानी है रॉकी नाम के लड़के की। दुनिया पर राज करने का सपना लिये वह सोने के खजाना जीतने का लक्ष्य तय करता है।

KGF 2 poster release see the photo | इंतजार खत्म: 'KGF 2' का पहला पोस्टर रिलीज, क्या संजय दत्त की होगी फिल्म में एंट्री!

इंतजार खत्म: 'KGF 2' का पहला पोस्टर रिलीज, क्या संजय दत्त की होगी फिल्म में एंट्री!

Highlights29 जुलाई को अधीरा की पहचान से पर्दा उठाया जाएगा। केजीएफ फिल्म मुख्य रुप से कन्नडा, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी।

साउथ की धमाकेदार फिल्म केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म की स्टोरी हो या एक्टर्स की अदाकारी लोगों ने इस फिल्म को प्यार दिया है। अब केजीएफ 2 का पोस्टर रिलीज हो गया है। 

यश की फिल्म का  दूसरा पोस्टर भी बेहद जबरदस्त है। पहले पार्ट के बाद अब लोगों को फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार था। जिसका पोस्टर रिलीज किया गया है। मेकर्स ने अधीरा का फर्स्ट लुक जारी किया है। बता दें इस फिल्म में संजय दत्त का एक अहम किरदार बताया जा रहा है। 

29 जुलाई को उठेगा पर्दा

केजीएफ 2 के इस पोस्टर में हाथ में एक अंगुठी दिख रही है। जिसमें शेर की शक्ल दिख रही है। इस डार्क से पोस्टर में इस बात की जानकारी दी है कि 29 जुलाई को अधीरा की पहचान से पर्दा उठेगा। फैंस बेसब्री से अब इसका इंतजार कर रहे हैं। 

दक्षिण के स्टार माने जाने वाले यश की फिल्म KGF कहानी है रॉकी नाम के लड़के की। दुनिया पर राज करने का सपना लिये वह सोने के खजाना जीतने का लक्ष्य तय करता है। कहानी 1980 के ऐरा को दिखाती है। बस इसी दुनिया पर राज करने का सपना और उसे पाने के बीच रॉकी की कहानी को दिखाया गया है। 

फिल्म में ना सिर्फ बहुत सारा सस्पेंस है बल्कि बहुत सारे ट्वीस्ट भी हैं। फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील ने। फिल्म में यश श्रीनिधि शेट्टी, अच्युत कुमार, राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म मुख्य कन्नडा, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी। अब देखना होगा कि क्या केजीएफ का ये दूसरा चैप्टर भी लोगों का दिल जीतता है।

English summary :
The KGB of South's blockbuster film KGF gave a big blow to the box office. The film's story or actors' performers have given love to this film. Now the poster of KGF2 has been released.


Web Title: KGF 2 poster release see the photo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KGFकेजीएफ