कैटरीना कैफ की शादी की अंगूठी भी थी खास, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

By अनिल शर्मा | Updated: December 11, 2021 09:32 IST2021-12-11T09:15:58+5:302021-12-11T09:32:05+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में जो अंगूठी पहन रखी थी वह टिफनी ऐंड कंपनी की 'सोलेस्ट' इंगेजमेंट रिंग है।  रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस प्लैटिनम रिंग में एक कुशन-कट सेंटर स्टोन था और 2 पंक्तियों में हीरे लगे थे

katrina kaif wedding ring costs over rs 7.4 lakh vicky kaushal | कैटरीना कैफ की शादी की अंगूठी भी थी खास, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

कैटरीना कैफ की शादी की अंगूठी भी थी खास, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Highlightsकैटरीना कैफ ने अपनी शादी में टिफनी ऐंड कंपनी की 'सोलेस्ट' इंगेजमेंट रिंग पहनी थी वहीं विक्की कौशल ने अपने लिए कथित तौर पर प्लैटिनम बैंड चुना थादोनों की अंगूठी की कीमतों में काफी अंतर था

मुंबईः  बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। इस जोड़े ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में एक अंतरंग समारोह में शादी रचाई। लंबे इंतजार के बाद, दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल को संभाला और आखिरकार एक विवाहित जोड़े के रूप में अपनी पहली तस्वीरें साझा कीं।

तस्वीरों को साझा करते हुए, नवविवाहित जोड़े ने लिखा, “हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस क्षण तक ले आई। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम इस नई यात्रा को एक साथ शुरू कर रहे हैं।” तस्वीरों में, कैटरीना और विक्की पूरी तरह से मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं और फेरों को लेते हुए सभी मुस्कुरा रहे थे। हालांकि इन सब चीजों के अलावा एक चीज ने सबका ध्यान खींचा। वह थी कैटरीना कैफ की खूबसूरत वेडिंग रिंग। यानी शादी की अंगूठी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ ने अपनी शादी में जो अंगूठी पहन रखी थी वह टिफनी ऐंड कंपनी की 'सोलेस्ट' इंगेजमेंट रिंग है।  रिपोर्ट्स में बताया गया है कि  इस प्लैटिनम रिंग में एक कुशन-कट सेंटर स्टोन था और 2 पंक्तियों में हीरे लगे थे जिसकी कीमत  9800 USD है। यानी 7.4 लाख रुपए से अधिक। वहीं विक्की कौशल ने अपने लिए कथित तौर पर प्लैटिनम बैंड चुना था। जिसकी कीमत 1,28,580 रुपये (1,700 डॉलर) है।

Web Title: katrina kaif wedding ring costs over rs 7.4 lakh vicky kaushal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे