ऐसी ना देखी होगी हल्दी सेरेमनी, हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों से लिपटे नजर आए कैटरीना-विक्की कौशल, साझा की तस्वीरें

By अनिल शर्मा | Updated: December 11, 2021 13:41 IST2021-12-11T13:29:06+5:302021-12-11T13:41:14+5:30

इस बीच विक्की कौशल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीरों में विक्की और कैटरीना हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों से सराबोर नजर आ रहे हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा- शुक्र, सब्र और खुशी। 

Katrina kaif Vicky Kaushal haldi Ceremony seen wrapped in turmeric and rose petals shared photos | ऐसी ना देखी होगी हल्दी सेरेमनी, हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों से लिपटे नजर आए कैटरीना-विक्की कौशल, साझा की तस्वीरें

ऐसी ना देखी होगी हल्दी सेरेमनी, हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों से लिपटे नजर आए कैटरीना-विक्की कौशल, साझा की तस्वीरें

Highlightsविक्की कौशल ने शादी के बाद हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें प्रशंसकों के बीच साझा कीपहली तस्वीर में विक्की और कैटरीना साथ खिलखिलाते दिख रहे हैं तस्वीरों में विक्की और कैटरीना हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों से सराबोर नजर आ रहे हैं

मुंबईः बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक आलीशान होटल में गुरुवार 9 दिसंबर को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। शादी के कुछ घंटे के बाद जोड़े ने अपने खास दिन की तस्वीरें ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कीं जो काफी वायरल हुईं। 

इस बीच विक्की कौशल ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीरों में विक्की और कैटरीना हल्दी और गुलाब की पंखुड़ियों से सराबोर नजर आ रहे हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा- शुक्र, सब्र और खुशी। 

पहली तस्वीर में विक्की और कैटरीना साथ खिलखिलाते दिख रहे हैं। दोनों हल्दी में नहाए एक-दूसरे के हाथ को पकड़े पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में विक्की अपने पिता सैम कौशल के साथ खुशी के पल को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। पिता और बेटे काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में विक्की हल्दी लगने के बाद नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर काफी दिलचस्प है। 

विक्की हल्दी के दिन काले चश्मे में शान से बैठे हैं और उनके ऊपर बाल्टी से पानी उड़ेला जा रहा है। ये तस्वीर इस बात की गवाही है कि विक्की और कैटरीना ने कितने मजेदार पलों को जिया है। आखिरी तस्वीर में विक्की और कैटरीना एक-दूसरे को हल्दी में निहारते-खिलखिलाते हुए खुशी के पल को जी रहे हैं।

गौरतलब है कि शादी का कार्यक्रम निजी समारोह रहा और विवाह स्थल की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में गार्ड तैनात थे जिससे मीडिया के लिए जानकारी जुटाना मुश्किल हुआ। आलीशान ‘सिक्स सेंसेज़ फोर्ट बरवाड़ा’ होटल से जोड़े की तीन तस्वीरें और एक छोटा वीडियो ही उनकी शादी का संकेत था। यह पुराना किला है जिसे आलीशान होटल में बदला गया है। मीडिया और प्रशंसकों को इससे सुरक्षित दूरी पर रखा गया था और इसकी रखवाली निजी सुरक्षा कर्मी कर रहे थे।

Web Title: Katrina kaif Vicky Kaushal haldi Ceremony seen wrapped in turmeric and rose petals shared photos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे