सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कैटरीना कैफ ने दिया जवाब, कहा- जब भी जरूरत होती है वो...

By मेघना वर्मा | Updated: September 22, 2019 13:51 IST2019-09-22T13:51:32+5:302019-09-22T13:51:32+5:30

रिसेंटली कैटरीना कैफ ने एक कॉन्क्लेव में एट्री ली थी। इस शो में कैटरीना ने अपनी फिल्मी सफर के साथ अपनी फिल्मों पर भी बहुत सारी बातें बताई।

Katrina Kaif talks about her bond with Salman Khan | सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कैटरीना कैफ ने दिया जवाब, कहा- जब भी जरूरत होती है वो...

सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर कैटरीना कैफ ने दिया जवाब, कहा- जब भी जरूरत होती है वो...

Highlightsसलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में नजर आने वाले हैं।सलमान खान और कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म 'भारत' में नजर आए थे।

बॉलीवुड के चहीते ऑन स्क्रीन कपल सलमान और कैटरीना अक्सर ही अपने रिश्ते को लेकर मीडिया की सुर्खियां बटोरते रहते हैं। दोनों की केमेस्ट्री ऑन स्क्रीन जितनी अच्छी लगती है उतनी ही फैंस को ये दोनों ऑफ स्क्रीन भी अच्छी लगती है। कैटरीना ने हाल ही में सलमान और अपने रिश्ते को लेकर बातें कहीं हैं।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रिसेंटली कैटरीना कैफ ने एट्री ली थी। इस शो में कैटरीना ने अपनी फिल्मी सफर के साथ अपनी फिल्मों पर भी बहुत सारी बातें बताई। अपने ब्रेकअप को लेकर भी कैटरीना ने बातें रखीं। कैटरीना ने कहा, 'ये एक रिश्ता था और सभी रिश्तों से आप कुछ ना कुछ सीखते हो। ये आपके दिमाग में चला जाता है। अगर वो काम नहीं करता तो आपको किसी और को ब्लेम नहीं करना चाहिए।' 

वहीं जब कैटरीना से उनकी फैमिली को लेकर सवाल किया गया तो जीरो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा से ही फैमिली चाहती हूं। मैं शादी पर विश्वास करती हूं और परिवार हर किसी से सबसे ऊपर होता है। ये एक ऐसा बॉन्ड है जिसे कभी तोड़ा नहीं जा सकता।'

वहीं कैटरीना से उनके और सलमान के रिश्ते को लेकर फिर से सवाल किया गया। कैटरीना से पूछा गया कि बहुत समय से ये अफवाह चल रही है कि वो और सलमान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके पीछे क्या सच्चाई है। इस पर कैटरीना ने कहा, 'ये दोस्ती है जो पिछले 16 सालों से चली आ रही है। वो मेरे सच्चे दोस्त हैं। वो बहुत सॉलिड पर्सन हैं। जब भी आपको इनकी जरूरत होती है वो आपके पास होते हैं। वो पिछले कई सालों से अगर आपके टच में भी नहीं हो तब भी वो आपके साथ ही खड़े होंगे।'

कैटरीना कैफ और सलमान खान आखिरी बार फिल्म भारत में साथ नजर आए थे। ये फिल्म सलमान खान के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई है।

Web Title: Katrina Kaif talks about her bond with Salman Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे