'सूर्यवंशी' में अक्षय संग काम करने को लेकर बोलीं कैटरीना कैफ, कहा- 'सालों बाद भी लगा जैसे...'
By मेघना वर्मा | Updated: May 25, 2019 11:08 IST2019-05-25T11:08:39+5:302019-05-25T11:08:39+5:30
सूर्यवंशी फिल्म सिंघम और सिंबा की सीक्वल है। सिंबा फिल्म में फिल्म सूर्यवंशी की झलक देखने को मिली थी। ये भी कॉप पर आधारित फिल्म होगी। जिसे रोहत शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।

'सूर्यवंशी' में अक्षय संग काम करने को लेकर बोलीं कैटरीना कैफ, कहा- 'सालों बाद भी लगा जैसे...'
कैटरीना कैफ इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सालों बाद कैटरीना कैफअक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। सालों बाद अक्षय कुमार के साथ काम करने पर एक्ट्रेन ने रिसेंटली अपना रिएक्शन दिया है।
हॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अुनसार कैटरीना ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि अक्षय कुमार के साथ इतने सालों के बाद काम करने के बाद उन्हें लगा कि शायद एक बार फिर उनके साथ काम करना थोड़ा असहज होगा। मगर ऐसा नहीं है आज भी दोनों सेट पर वहीं कंफर्ट शेयर करते हैं।
हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। हमने पहला सीन भी शूट किया है। मैंने सोचा था कि ये थोड़ा असहज होगा क्योंकि हम दोनों कुछ सात पांच से सात साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं तो लग रहा था कि थोड़ा असहज होगा। मगर पहले ही एक्शन के बाद लगा कि नहीं सब ठीक है। हम एक-दूसरे के साथ अभी भी बहुत कंफर्ट शेयर करते हैं।'
बता दें सूर्यवंशी फिल्म सिंघम और सिंबा की सीक्वल है। सिंबा फिल्म में फिल्म सूर्यवंशी की झलक देखने को मिली थी। ये भी कॉप पर आधारित फिल्म होगी। जिसे रोहत शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान की फिल्म भारत में दिखाई देंगी।