कैटरीना कैफ ने घर पर ही मनाया अपना जन्मदिन, केक काटते हुए नजर आईं एक्ट्रेस-देखें Photos

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 17, 2020 09:31 IST2020-07-17T09:31:30+5:302020-07-17T09:31:30+5:30

कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे की खास फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

katrina kaif celebrates birthday with multiple cake | कैटरीना कैफ ने घर पर ही मनाया अपना जन्मदिन, केक काटते हुए नजर आईं एक्ट्रेस-देखें Photos

कैटरीना कैफ ने बर्थडे की फोटो की शेयर (फाइल फोटो)

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन मनाया हैं कैटरीना को खास दिन पर बड़े बड़े स्टार्स ने शुभकामनाएं दीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन मनाया हैं। कैटरीना की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। सलमान खान, अक्षय कुमार और रनबीर कपूर संग एक्ट्रेस की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया गया। कैटरीना को खास दिन पर बड़े बड़े स्टार्स ने शुभकामनाएं दीं।

वहीं, कैटरीना कैफ ने इस बार अपना जन्मदिन घर पर ही मनाया है। एक्ट्रेस ने भी लॉकडाउन में ढेर सारे केक के साथ अपना जन्मदिन मनाया। कैटरीना ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके सामने कई केक रखे नजर आ रहे हैं।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है साथ ही लोगों को बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन पर आप सभी की ढेर सारी बधाइयों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


एक्ट्रेस के द्वारा शेयर की गई फोटो में वह एक-एक कर सारे केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं। फोटो में रेड प्रिंटेड ड्रेस में एक्ट्रेस का स्टाइल भी देखने लायक है। उनकी इस फोटो पर ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया और आयुष शर्मा जैसे कई कलाकारों ने कमेंट कर बधाई दी।

विक्की कौशल ने किया विश

विक्की ने अपने स्टेट्स पर कैटरीना की एक फोटो लगाई है जिसमें वह बाहों को फैलाए नजर आ रही हैं। साथ ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विक्की एक पोइम सुनाते नजर आ रहे हैँ। विक्की वीडियो  कहते हैं नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए... बाद में वह चीभ निकाल देते हैं।

Web Title: katrina kaif celebrates birthday with multiple cake

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे