पति की लंबी उम्री की कामना के लिए एक पत्नी हर साल करवा चौथ का व्रत रखती है। इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर को देशभर में मनाई जाएगी। इस त्योहार को लेकर महिलाओं में खासा क्रेज देखने को मिलता है। फिल्मों में भी इस त्योहार को खास जगह दी गई है। फिल्म दिलल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे से लेकर कभी खुशी कभी गम तक में कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें करवाचौथ को पेश किया गए है। वक्त भले बदल गए हो लेकिन करवा चौथ की महत्ता नहीं बदली है। आइए जानते हैं किन फिल्मों करवा चौथ को पेश किया गया है।
मांग भरो सजना
मांग भरो सजना 80 के दशक में पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बड़े रूप में करवा चौथ को दिखाया गया था। इस फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से रेखा और मौसमी जितेद्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
हम दिल दे चुके समन
हम दिल दे चुके समन का गाना चांद छुपा बादल में करवा चौथ पर ही फिल्मा गया है। ऐसा लगता है इस गाने के बिना करवा चौथ अधूरा सा है। फिल्म में भी इस त्योहार को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया गया था। फिल्म में शादी के पहले और हाद दोनों के ऐश्वर्या के करवा चौथ को दिखाया गया था।