Karva Chauth 2023: इस खास पर्व पर एक-दूसरे को दें खुशियों से भरे ये बधाई संदेश, इनके जरिए कर सकते हैं पार्टनर को सरप्राइज

By आकाश चौरसिया | Published: November 1, 2023 02:44 PM2023-11-01T14:44:01+5:302023-11-01T14:55:47+5:30

करवा चौथ के सबसे पसंदीदा पहलुओं की बात करें तो पति और पत्नी एक दूसरे के प्यार को जाहिर करने के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। वहीं ऐसी ही कुछ शुभकामनाएं संदेश हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। 

Karva Chauth 2023 these congratulatory messages are necessary to give happiness each other | Karva Chauth 2023: इस खास पर्व पर एक-दूसरे को दें खुशियों से भरे ये बधाई संदेश, इनके जरिए कर सकते हैं पार्टनर को सरप्राइज

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsकरवा चौथ पर एक-दूसरे को दे सकते हैं ये अनूठे बधाई संदेशकरवा चौथ पर सभी महिलाएं व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैंइस कारण पर्व बेहद खास हो जाता है

नई दिल्ली: आज करवा चौथ देश भर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महिलाएं अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। यह पर्व एक तरह से पति और पत्नी के बीच बेइंतहा प्यार को इजहार करने का दिन भी कहा जा सकता है।

करवा चौथ के सबसे पसंदीदा पहलुओं की बात करें तो पति और पत्नी एक दूसरे के प्यार को जाहिर करने के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। वहीं ऐसी ही कुछ शुभकामनाएं संदेश हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। 

शुभकामनाओं से भरे संदेश-

इस अवसर पर पहला संदेश यह है, "करवा चौथ की चांदनी आपके जीवन को प्यार और खुशियों से भर दे। हैप्पी करवा चौथ।" वहीं, जैसे-जैसे आप अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत और प्रार्थना करती हैं, आपका प्यार और भी मजबूत होता जाए। हैप्पी करवा चौथ।

बधाई संदेश में एक और संदेश है कि प्यार, हंसी और शुभकामनाएं से भरा रहे आपका आज का दिन, व्रत के लिए शुभकामनाएं।

इस श्रृंखला में एक और शुभकामना संदेश है कि आप की लव स्टोरी ऐसी बीते कि जिसे आसमान में उकेरा जा सके। 

एक और संदेश में जिसे आप अपने चाहने वाले को ये संदेश देते हुए कहें कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन उतना ही मजबूत हो जितना आपने आज रखा है।

आपके और आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन उतना ही मजबूत हो जितना आपने आज रखा है। हैप्पी करवा चौथ!"

"आपको दुनिया की सारी खुशियाँ और एकजुटता की शुभकामनाएँ। हैप्पी करवा चौथ!"

"जैसे ही आप अपना व्रत तोड़ते हैं, एक-दूसरे के लिए आपका प्यार अटूट हो। हैप्पी करवा चौथ!"

"अपने पति के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं। हैप्पी करवा चौथ!"

"करवा चौथ का दिव्य आशीर्वाद आपके प्यार और विश्वास को मजबूत करे। शुभ उपवास!"

"चांदनी की रोशनी आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की चमक लाए। हैप्पी करवा चौथ!"

"आपको प्यार, हंसी और एकजुटता की गर्माहट से भरे दिन की शुभकामनाएं।"

Web Title: Karva Chauth 2023 these congratulatory messages are necessary to give happiness each other

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे