कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं। कार्तिक बैक टू बैक कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। कार्तिक सोशल मीडिया पर भी काफी छाए रहते हैं। हाल ही में कार्तिक करीना कपूर के टॉक शो में पहुंचे थे। जहां के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए थे। ऐसे में अब इस दौरान की एक खास फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है।
अब कार्तिक ने हाल ही में करीना के साथ की एक प्यारी यी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।इस दौरान कार्तिक ने व्हाइट प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई थी। वहीं करीना ब्लू वन शोल्डर टॉप और नियॉन ग्रीन स्कर्ट पहने नजर आईं।
खास बात ये है कि इस फोटो को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। कार्तिक ने लिखा है कि ये इश्क हाय ...और साथ में हार्ट इमोजी भी बनाया है। फैंस के बीच ये फोटो आते ही छा गई है। इस पर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
कार्तिक और सारा की नजदियों की चर्चा बीते कई दिनों से सुर्खियो में हैं और आपको बता दें कि करीना सारा की सतौली मां हैं। कार्तिक और सारा साथ में लव आजकल 2 कर रहे हैं। दोनो ने हाल ही में साथ में फिल्म की शूटिंग पूरी की है।