सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए बस 1 दिन का और इंतजार, एक्साइटेड कार्तिक आर्यन ने रिलीज से पहले कही ये बात

By अमित कुमार | Updated: July 23, 2020 10:53 IST2020-07-23T10:53:33+5:302020-07-23T10:53:33+5:30

मोस्ट मचअवेटेड फिल्मों में से एक 'दिल बेचारा' के रिलीज होने में महज एक दिन का समय रह गया है। ऐसे में लेकर फिल्म को लेकर सभी की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

Kartik Aaryan Excited To Watch Sushant Singh Rajput Film Dil Bechara share video | सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए बस 1 दिन का और इंतजार, एक्साइटेड कार्तिक आर्यन ने रिलीज से पहले कही ये बात

सुशांत सिंह राजपूत संग कार्तिक आर्यन। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsफैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर इस फिल्म का प्रीमियर टाइम फैंस के साथ शेयर किया है। सुशांत की आखिरी फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई को शाम 7:30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्हें गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस और तमाम सेलेब्स उनकी यादों से उभर नहीं पा रहे हैं। इस बीच दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। ऐसे अब फिल्म के रिलीज होने में महज एक दिन बाकी है।

फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी सुशांत की आखिरी फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में  कार्तिक आर्यन ने ट्वीट कर इस फिल्म का प्रीमियर टाइम फैंस के साथ शेयर किया है। कार्तिक ने लिखा है कि चलो सब साथ में देखते हैं। दिल बेचारा प्रीमियर, 24 जुलाई डिज्नी प्लस हॉटस्टार शाम साढ़े सात बजे। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। 

'द फाल्ट इन आर स्टार्स' पर आधारित है फिल्म की कहानी

सुशांत की आखिरी फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई को शाम 7:30 बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुद इसकी घोषणा की है। इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। यही नहीं, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वालीं संजना सांघीभी लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। मालूम हो, ये फिल्म नॉवल 'द फाल्ट इन आर स्टार्स' पर आधारित है।

हर कोई फ्री में देख सकता है यह फिल्म

सुशांत की इस फिल्म सभी सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध रहेगी। डिज़्नी प्लस ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था। 'काई पो छे', 'एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुशांत डिप्रेशन के शिकार थे।

Web Title: Kartik Aaryan Excited To Watch Sushant Singh Rajput Film Dil Bechara share video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे