बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं। इस बार वह बेंगलुरु में होने वाले नए साल के जश्न को लेकर विवादों में हैं। असल में 31 दिसंबर को बेंगलुरु में सनी लियोनी को सनी नाइट इन बेंगलुरु NYI 2018 के शो में परफॉर्म करना था। इस बात को लेकर रक्षा वेदिके युवा सेना नाम के संगठन के इसका कड़ा विरोध किया है। विरोध को तीव्र होता देख राज्य सरकार ने शो पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है।
विवादों के बीच गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि वह सनी लियोनी के नए साल के लिए होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे सकते हैं। रामलिंगा रेड्डी ने इस शो को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। सनी लियोनी को बुलाए जाने को लेकर यहां के लोग कड़ा विरोध जता रहे हैं। सरकार के इस फैसले के बाद वेदिके संगठन ने आश्वासन दिया है कि वह विरोध खत्म कर लेंगे।
रक्षा वेदिके संगठन का कहना है कि सनी लियोनी का शो में आकर भारतीय नृत्य भरत नाट्यम करना भारतीय संस्कृति का अपमान करना है। इतना ही नहीं संगठन ने यह धमकी भी दी थी कि अगर सनी का कार्यक्रम कैंसिल नहीं किया गया तो वह सामुहिक आत्मदाह कर लेंगे।