करीना 8 साल तक संजय लीला भंसाली के साथ नहीं करेंगी काम, जानिए क्या है कारण?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 30, 2018 09:32 IST2018-11-30T09:32:10+5:302018-11-30T09:32:10+5:30

संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्मकार हैं, जिनके साथ काम करने के लिए हर दिग्गज कलाकार तैयार रहता है

kareena will not work with sanjay leela bhansali for 8 years | करीना 8 साल तक संजय लीला भंसाली के साथ नहीं करेंगी काम, जानिए क्या है कारण?

करीना 8 साल तक संजय लीला भंसाली के साथ नहीं करेंगी काम, जानिए क्या है कारण?

संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्मकार हैं, जिनके साथ काम करने के लिए हर दिग्गज कलाकार तैयार रहता है. लेकिन करीना कपूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें अब तक भंसाली की फिल्म करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि वह ऐसी इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन अगले कुछ साल तक यह संभव नहीं हो पाएगा.

इसकी सबसे बड़ी वजह है बेबो के लाड़ले तैमूर अली खान. बताया जाता है कि भंसाली एक्टर्स से शूटिंग के लिए एकमुश्त तारीखें लेते हैं और कलाकार को पूरा ध्यान फिल्म और किरदार पर देना होता है. ऐसा करना करीना के लिए फिलहाल संभव नहीं है.

तैमूर अभी सिर्फ लगभग 2 साल का है और करीना ने स्पष्ट कर दिया है वह भंसाली को उनकी मर्जी का समय नहीं दे पाएंगी. वह भंसाली की फिल्म तभी करेंगी जब तैमूर कम से कम 10 साल का हो जाएगा. बता दें कि भंसाली साल 2000 में सलमान-करीना को लेकर 'बाजीराव मस्तानी' बनाना चाहते थे.

दोनों का फोटोशूट भी हुआ था, मगर किन्हीं कारणों से तब फिल्म नहीं बन सकी. इसके बाद भंसाली ने 2015 में करीना को फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' रणवीर सिंह के साथ ऑफर की थी. तब करीना को लगा था कि रणवीर नए हीरो हैं और लोकप्रियता के मामले में उनके बराबर नहीं बैठते. अत: यह फिल्म रणवीर-दीपिका पादुकोण ने की. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और अब दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए हैं.

English summary :
Sanjay Leela Bhansali is a filmmaker, with whom every artist is ready to work with. But Kareena Kapoor who has not got the opportunity to work with Bhansali's film till now. Although she has expressed such a desire, but it will not be possible for the next few years.


Web Title: kareena will not work with sanjay leela bhansali for 8 years

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे