करीना 8 साल तक संजय लीला भंसाली के साथ नहीं करेंगी काम, जानिए क्या है कारण?
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 30, 2018 09:32 IST2018-11-30T09:32:10+5:302018-11-30T09:32:10+5:30
संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्मकार हैं, जिनके साथ काम करने के लिए हर दिग्गज कलाकार तैयार रहता है

करीना 8 साल तक संजय लीला भंसाली के साथ नहीं करेंगी काम, जानिए क्या है कारण?
संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्मकार हैं, जिनके साथ काम करने के लिए हर दिग्गज कलाकार तैयार रहता है. लेकिन करीना कपूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें अब तक भंसाली की फिल्म करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि वह ऐसी इच्छा जता चुकी हैं, लेकिन अगले कुछ साल तक यह संभव नहीं हो पाएगा.
इसकी सबसे बड़ी वजह है बेबो के लाड़ले तैमूर अली खान. बताया जाता है कि भंसाली एक्टर्स से शूटिंग के लिए एकमुश्त तारीखें लेते हैं और कलाकार को पूरा ध्यान फिल्म और किरदार पर देना होता है. ऐसा करना करीना के लिए फिलहाल संभव नहीं है.
दोनों का फोटोशूट भी हुआ था, मगर किन्हीं कारणों से तब फिल्म नहीं बन सकी. इसके बाद भंसाली ने 2015 में करीना को फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' रणवीर सिंह के साथ ऑफर की थी. तब करीना को लगा था कि रणवीर नए हीरो हैं और लोकप्रियता के मामले में उनके बराबर नहीं बैठते. अत: यह फिल्म रणवीर-दीपिका पादुकोण ने की. यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और अब दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए हैं.
