आर के स्टूडियो के बिकने पर छलका करीना कपूर का दर्द, कहा- 'विरासत काफी आगे पहुंच चुकी हैं'

By मेघना वर्मा | Updated: May 11, 2019 08:34 IST2019-05-11T08:34:21+5:302019-05-11T08:34:21+5:30

राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने कंफर्म किया की आर के स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टीज के हाथों बेच दिया गया है। पिछले ही साल अक्टूबर में इस बात की भी चर्चा थी कि कपूर्स आर के स्टूडियो के लिए फेमस कंपनी गोदरेज से बात कर रहे हैं।

kareena kapoor reaction on r k studio | आर के स्टूडियो के बिकने पर छलका करीना कपूर का दर्द, कहा- 'विरासत काफी आगे पहुंच चुकी हैं'

आर के स्टूडियो के बिकने पर छलका करीना कपूर का दर्द, कहा- 'विरासत काफी आगे पहुंच चुकी हैं'

इंडस्ट्री के सबसे पुराने और मोस्ट पॉपुलर आरके स्टूडियो को बेच दिया गया है। राज कपूर के शुरु किए हुए स्टूडियो को मेनटेन करने के लिए जितनी लागत चाहिए थी वो नहीं मिल पा रही थी। इसीलिए आरके फिल्म्स एंड स्टूडियो को बेचे जाने की बात की गई थी। वहीं फाइनली अब इस स्टूडियो को बेच दिया गया है। रिसेंटली कपूर खानदान की बेटी और एक्ट्रे्स करीना कपूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। 

हाल ही में करीना कपूर ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, 'आरके स्टूडियो की विरासत को करिश्मा और मेरे जैसी हमारे परिवार की महिलाओं ने आगे बढ़ाया है। अब ये काम रणबीर कपूर कर रहे हैं। क्योंकि हमारे काम और मेहनत से यह विरासत काफी आगे पुहंच चुकी है, उम्मीद है कि हमारे बच्चे भी इसे और आगे तक ले जाएंगे।'

अक्टूबर से हो रही थी चर्चा

पिछले ही साल अक्टूबर में इस बात की भी चर्चा थी कि कपूर्स आर के स्टूडियो के लिए फेमस कंपनी गोदरेज से बात कर रहे हैं। बताया ये भी जा रहा था कि 200 करोड़ में डील फाइनल की जाएगी। मगर अब रिपोर्ट्स की माने तो गोदरेज कंपनी ने आर को स्टूडियो खरीद तो लिया है मगर अभी किस अमाउंट पर खरीदा है इसकी कोई चर्चा नहीं हुई है। 

रणधीर कपूर ने भी दिया था रिएक्शन

वहीं राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने कंफर्म किया की आर के स्टूडियोज को गोदरेज प्रॉपर्टीज के हाथों बेच दिया गया है। रणधीर कपूर ने कहा, 'चैम्बूर की ये प्रॉपर्टी हमारे खानदान के लिए दशकों से एक खास जगह रही है। हम उत्साहित हैं कि गोदरेज इस जगह से एक नई शुरुआत करने जा रहा है।'


आग, बरसात, आवारा, श्री, संगम, मेरा नाम जोकर और बॉबी जैसी बेहतरीन फिल्मों को आर के स्टूडियो पर ही शूट किया गया था। उसकी यादें अब सिर्फ यादें ही बनकर रह जाएंगी। 

Web Title: kareena kapoor reaction on r k studio

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे