मालाबार गोल्ड के अक्षय तृतीय वाले ऐड पर मचा बवाल, करीना कपूर की हो रही आलोचना

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 22, 2022 12:23 IST2022-04-22T12:17:06+5:302022-04-22T12:23:31+5:30

करीना कपूर खान काफी लंबे समय से केरल के मालाबार ज्वेलर्स के विज्ञापनों में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर बेबो की अक्षय तृतीय के विज्ञापन के लिए बिंदी ना लगाने को लेकर आलोचना हो रही है।

Kareena Kapoor Malabar Gold face social media backlash over Akshaya Tritiya ad | मालाबार गोल्ड के अक्षय तृतीय वाले ऐड पर मचा बवाल, करीना कपूर की हो रही आलोचना

मालाबार गोल्ड के अक्षय तृतीय वाले ऐड पर मचा बवाल, करीना कपूर की हो रही आलोचना

Highlightsयूजर्स ट्विटर पर #No_Bindi_No_Business, #Boycott_MalabarGold के तहत तरह-तरह के ट्वीट करते हुए नजर आए। ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से सोशल मीडिया पर ब्रांड्स को आलोचना झेलनी पड़ी हो।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान शुक्रवार को मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के अक्षय तृतीय वाले ऐड को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, इस ऐड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर #No_Bindi_No_Business, #Boycott_MalabarGold ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं कि करीना कपूर की शादी एक मुस्लिम परिवार में हुई है और वो एक हिंदू त्योहार के ऐड में नजर आ रही हैं। साथ ही, इस ऐड में वो माथे पर बिंदी भी नहीं लगाए हुए हैं। 

बता दें कि करीना कपूर खान काफी लंबे समय से केरल के मालाबार ज्वेलर्स के विज्ञापनों में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर बेबो की अक्षय तृतीय के विज्ञापन के लिए बिंदी ना लगाने को लेकर आलोचना हो रही है। ऐसे में यूजर्स ट्विटर पर #No_Bindi_No_Business, #Boycott_MalabarGold के तहत तरह-तरह के ट्वीट करते हुए नजर आए। 

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से सोशल मीडिया पर ब्रांड्स को आलोचना झेलनी पड़ी हो। मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स से फले टाटा के तनिष्क को भी इंटरफेथ मैरिज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस ऐड पर यूजर्स ने 'लव जिहाद' का आरोप लगाया था। इसके एक महीने बाद ब्रांड को दिवाली के विज्ञापन को लेकर भी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस विज्ञापन में बिना पटाखों वाले सेलिब्रेशन की बात की गई थी। 

Web Title: Kareena Kapoor Malabar Gold face social media backlash over Akshaya Tritiya ad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे