दिलजीत दोसांझ के ' Kylie + Kareena' गाने की कायल हुईं बेबो, वीडियो शेयर कर कुछ इस अंदाज में दिया रिएक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: April 28, 2019 10:55 IST2019-04-28T10:55:47+5:302019-04-28T10:55:47+5:30

करीना कपूर इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत और कियारा अडवानी भी दिखाई देंगे।

kareena kapoor khan praises diljit dosanjh for his song kylie and kareena | दिलजीत दोसांझ के ' Kylie + Kareena' गाने की कायल हुईं बेबो, वीडियो शेयर कर कुछ इस अंदाज में दिया रिएक्शन

दिलजीत दोसांझ के ' Kylie + Kareena' गाने की कायल हुईं बेबो, वीडियो शेयर कर कुछ इस अंदाज में दिया रिएक्शन

दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज और एक्टिंग का जलवा इस कदर बिखेरा है कि सिर्फ कॉमन फैंन्स ही नहीं बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उसमें शामिल हैं। इसी लिस्ट में अब नाम शामिल हो गया है इंडल्ट्री की पू यानी करीना कपूर खान का। हाल ही में दिलजीत ने काईली-करीना के नाम से अपना नया गाना रिलीज किया है। जिसमें करीना कपूर का नाम लेते हुए उन्होंने गाना गया है। वहीं बेबो ने जब ये गाना सुना तो खुद को दिलीजत की तारीफ करने से रोक नहीं पाईं। 

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए करीना कपूर ने दिलजीत को इस गाने के लिए बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ओवरवेल्म्ड हूं कि दिलजीत ने मेरे लिए या ऐसा गाना बनाया है जिसमें मेरा नाम है। मुझे पता है दिलजीत बहुत बोलते नहीं हैं हमने दो फिल्में साथ में की हैं। मगर वो बहुत कम बोलते हैं और अपनी फीलिंग्स को गाने के थ्रू एक्सप्लेन करते हैं। मुझे उसकी यही बात पसंद हैं।'

करीना ने कहा मैं दिलीजत की बड़ी फैन 

करीना ने आगे कहा, 'आपने गाने में कहा कि आप मेरे फैन है मगर मैं कहना चाहती हूं मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। वैसे तो हमने अपनी दोनों फिल्मों में कम बात किया है। मगर अब तीसरी फिल्म में हम ज्यादा बात करेंगे। और इस बात का वादा आप मुझसे कीजिए। आपके नए गाने के लिए आपको ढेर सारी बधाई और शुक्रिया।'

बता दें करीना कपूर इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग कर रही हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत और कियारा अडवानी भी दिखाई देंगे। इस के बाद बेबो इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। इस फिल्म में करीना एक पुलिस वाली कॉप का किरदार करती दिखेंगी। 

Web Title: kareena kapoor khan praises diljit dosanjh for his song kylie and kareena

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे