बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान फैशन मैगजीन वोग इंडिया (Vogue India) के जनवरी 2018 एडिशन के कवर पेज पर नजर आएंगी। मां बनने के बाद करीना कपूर ने अब तक का सबसे हॉट फोटोशूट करवाया है। बॉलीवुड की सुपर हॉट मॉम करीना का फोटोशूट देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह इतनी जल्दी इतनी फिट कैसे हो गईं।
करीना हमेशा से अपनी स्टाइल और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। 'वोग इंडिया' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना के फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। कवर पेज पर करीना ने येलो बिकिनी टॉप पहन रखा है। उसके ऊपर करीना ने गुच्ची की ऑफ शोल्डर गोल्डेन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
इस मैगजीन से करीना ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू से लेकर और प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ जाने जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की। करीना का ये इंटरव्यू वोग मैगजीन इंडिया के जनवरी एडिशन में आएगा।