सैफ अली खान की इस बात को जानकर करीना कपूर भी हुईं हैरान

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 4, 2018 18:10 IST2018-02-04T18:07:04+5:302018-02-04T18:10:21+5:30

सैफ अली खान ने किया खुलासा, मुझे देख मेरी पत्नी करीना भी अचंभित रह गई थी।

kareena kapoor amazed when see Saif Ali Khan on ramp walk in Lakme Fashion Week 2018 | सैफ अली खान की इस बात को जानकर करीना कपूर भी हुईं हैरान

सैफ अली खान की इस बात को जानकर करीना कपूर भी हुईं हैरान

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को डिजायनर शांतनु और निखिल के लिए लॅक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर रिसोर्ट-2018 में रैम्प पर चलते देखकर उनकी पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान हैरान रह गईं। यह बात सैफ ने एलएफडब्ल्यू में वॉक के बाद संवाददाताओं से कही।

सैफ ने कहा, "यहां मुझे देख मेरी पत्नी अचंभित रह गई। उसे लगता था कि एलएफडब्ल्यू में सिर्फ उसी ने वॉक की है। लेकिन यह सब अंतिम समय में हुआ।" एलएफडब्ल्यू में नियमित वॉक करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि अगर मैं नियमित रूप से एलएफडब्ल्यू में भाग लेने लगूं तो करीना को कैसा लगेगा।"

करीना एलएफडब्ल्यू के फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के कपड़ों में नजर आएंगी। फिनाले में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

शांतनु ने आईएएनएस से कहा, "स्प्रिंग/समर 2018 कलेक्शन का नाम 'ट्राइब- द इंडिया स्टोरी' रखा गया है। इसमें भारतीय संस्कृति और विविधता को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है। इसमें राजस्थान के जनजातीय सौंदर्य की झलक मिलती है और यह आज के भारत का प्रतिनिधित्व करता है।"

निखिल ने कहा, "प्रत्येक परिधान स्टाइलिश और शिष्टता लिए है। इसमें भारतीय सिलाई की बारीकियों की झलक देखी जा सकती है।" बॉलीवुड से ताल्लुक के बारे में डिजाइनरों ने कहा कि बॉलीवुड से उनके दोस्ताना संबंध हैं। शांतनु ने कहा, "बॉलीवुड हस्तियों से ज्यादा हम कहेंगे कि वे हमारे दोस्त हैं और वे हमेशा से हमारे फैशन शो का हिस्सा रहे हैं।"

निखिल ने कहा, "हमें यह अच्छा लगता है कि कितनी आसानी से वे हमारे विश्वास और संदेश को दुनिया तक पहुंचाते हैं.. हमारे कार्यक्रम में वे अपने तरीके और प्रभाव से हमारे परिधानों की शोभा बढ़ाते हैं।"

Web Title: kareena kapoor amazed when see Saif Ali Khan on ramp walk in Lakme Fashion Week 2018

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे