करण ओबरॉय ने खुद पर लगे आरोप को बतलाया झूठ, कहा- मुझे फंसाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2019 12:25 IST2019-07-01T12:25:55+5:302019-07-01T12:25:55+5:30

एक्टर करण को 14 दिन के लिए पुलिस ने उनको हिरासत में रखा गया था । हालांकि करण ओबरॉय जमानत पर बाहर हैं।

Karan Oberoi files complaint against official to 'highlight biased and defective investigation' | करण ओबरॉय ने खुद पर लगे आरोप को बतलाया झूठ, कहा- मुझे फंसाया गया

करण ओबरॉय ने खुद पर लगे आरोप को बतलाया झूठ, कहा- मुझे फंसाया गया

एक्टर करण ओबरॉय के ऊपर एक महिला ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है।इस आरोप के चलते एक्टर करण को 14 दिन  के लिए   पुलिस  ने उनको  हिरासत में रखा  गया था ।  हालांकि  करण ओबरॉय जमानत पर बाहर हैं।

करण ओबरॉय के केस को लेकर  उनके वकील दिनेश तिवारी ने  शनिवार को इंटरव्यू में कहा कि हम लोगो ने आईओ सोनावने  के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं उन्होंने करण के खिलाफ गलत रिपोर्ट दाखिल की है और जान बझूकर करण को फंसाया गया हैं। 

तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर करण ओबरॉय ने कहा कि हा इन्वेस्टिगेट ऑफिसर के खिलाफ शिकायत  दर्ज किया हैं और साथ में बोला जीना लोगों को ऐसे फंसाया जाता है उन लोगों के लिए यह केस उदाहरण की तरह होगा।

वही पुलिस आईओ सोनावने ने करण की बातों को खारिज कर दिया और कहा की उन्हें कोई नोटिस नही मिला हैं। बता कि एक्टर करण ओबरॉय के  वकील दिनेश तिवारी  ने जज के सामने सबूत पेश किया हैं ।

सबूत के तौर पर  उन्होंने मैसेज दिखाया  जिसमें महिला ने अभिनेता करन ओबरॉय की  ज़िंदगी बर्बाद करने की धमकी दी हैं। करण के वकील ने यह बताया है कि करण ने महिला को फ़ोन पर  ब्लॉक  करने के बावजूद  महिला उनको नये नये नंबर्स से   मेसेज करती हैं। फिलहाल महिला पुलिस के गिरफ्त में है।

Web Title: Karan Oberoi files complaint against official to 'highlight biased and defective investigation'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे