करण जौहर के बच्चों को नेहा धूपिया ने बेहद खास अंदाज में किया बर्थडे विश, पहली बार शेयर की बेटी की स्पेशल फोटो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 7, 2019 12:49 IST2019-02-07T12:49:58+5:302019-02-07T12:49:58+5:30

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने करण जौहर के बच्चों को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

karan johars twins are getting birthday wishes on their second birthday | करण जौहर के बच्चों को नेहा धूपिया ने बेहद खास अंदाज में किया बर्थडे विश, पहली बार शेयर की बेटी की स्पेशल फोटो

करण जौहर के बच्चों को नेहा धूपिया ने बेहद खास अंदाज में किया बर्थडे विश, पहली बार शेयर की बेटी की स्पेशल फोटो

करण जौहर के दोनों बच्चों का आज दूसरा जन्मदिन है। उनके बच्चे यश और रुही सरोगेसी से पैदा हुए थे। ऐसे में उनके बच्चों के जन्मदिन पर हर कोई अपने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहा है।

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने  एक पोस्ट सोशल मीडिया पर यश और रूही को जन्मदिन की बधाई दी है। बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा है कि   हैप्पी बर्थडे माय डियरेस रुही और यश। मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार आप दोनों से मिली थी। मैं आपके बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल तो नहीं हो सकूंगी लेकिन वादा है जल्द हम मिलेंगे। मेहरधूपियाबेदी।  

खास बात ये है कि इस फोटो के साथ ही उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की फोटो भी फैंस के सामने पेश कर दी है। इस फोटो में करण के दोनों बच्चे करण नेहा अंगर दिख रहे हैं और करण की मां नेहा की बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं।  नेहा की ये खास फोटो फैंस के बीच छा गई है।

 करण ने अपने बच्चों का नाम यश और रुही रखा था। ये नाम उनके माता-पिता के नाम ही हैं। दरअसल, करण के पिता का नाम यश और मां का नाम हीरू  है। नेहा धूपिया और अभिनेता अंगद बेदी के घर पिछले साल 18 नवंबर को नन्हीं परी आई थी। इसकी पहली झलक भी मां नेहा धूपिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी।

Web Title: karan johars twins are getting birthday wishes on their second birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे