First Look:‘कलंक’ की दुनिया में खोने के लिए हो जाइये तैयार, करण जौहर ने पेश की पहली झलक, आज आ सकता है ट्रेलर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 7, 2019 08:35 IST2019-03-07T08:35:22+5:302019-03-07T08:35:22+5:30

आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक की पहली झलक फैंस को देखने को मिल गई है।

karan johar shares first glimpse of alia bhatt varun dhawan starrer kalank | First Look:‘कलंक’ की दुनिया में खोने के लिए हो जाइये तैयार, करण जौहर ने पेश की पहली झलक, आज आ सकता है ट्रेलर

First Look:‘कलंक’ की दुनिया में खोने के लिए हो जाइये तैयार, करण जौहर ने पेश की पहली झलक, आज आ सकता है ट्रेलर

Highlightsकलंक का फर्स्ट लुक फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया हैअब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है


 बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म कलंक का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक की पहली झलक फैंस को देखने को मिल गई है।  वहीं कहा जा  रहा है कि फिल्म का ट्रेलर भी आज फैंस से रुबरु हो सकता है। हांलाकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं है।

पहला लुक रिलीज 

 हाल ही में करण ने कलंक की पहली झलक शेयर की। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी पहली झलक दिखाई। इसके साथ उन्होंने लिखा कि 'एक फिल्म जो मेरे दिल और दिमाग में 15 साल पहले पैदा हुई थी, एक ऐसी फिल्म जिस पर मैं पूरी तरह से विश्वास करता हूं, मेरे पिता ने जाने से पहले जिस पर काम किया था वो अंतिम फिल्म, इस फिल्म को देखना उनका सपना था, मैं उनके सपने को पूरा नहीं कर सका, जिससे मेरी आत्मा टूट गई थी, लेकिन आज उसकी इच्छा को सेल्युलाइड के साथ एक रिश्ता मिला है, अशांत रिश्तों और प्रेम की कहानी को एक आवाज मिल गई, यह फिल्म अभिषेक वर्मन ने गढ़ी और विजुअलाइज की है और वह फिल्म कलंक है। 40 के दशक को दिखाती इस फिल्म का दिल यहीं है, कल ये सफर शुरू होगा। मैं खुश हूं, इस बारे में एक्साटिड और भावुक हूं। मुझे उम्मीद है कि आप न मरने वाले इस प्यार के रास्ते पर हमारे साथ शामिल होंगे। 
#KALANK'।

कैसा है पहला लुक

फोटो  में एक शख्स और एक लड़की शिकारे पर सवार नजर आ रहे हैं. लड़की ने सफेद रंग का सूट पहना हुआ है और खूबसूरत चुन्नी ओढ़ रखी है वहीं शिकारा चला रहे शख्स ने पगड़ी बांधी हुई है. खूबसूरत हरे रंग के पानी में कमल के फूल खिले हुए हैं और यह नजारा बहुत ही शानदार लग रहा है।

लोगो हुआ रिलीज

पहले लुक के साथ ही फिल्म का लोगो भी फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। इसको अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

कंलक में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और कुनाल खेमू नजर आएंगे। इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है।

Web Title: karan johar shares first glimpse of alia bhatt varun dhawan starrer kalank

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे