'जनाब लोग गुजर जाते हैं, हम कौन सा जिंदा हैं', करण जौहर ने मौत और बदनामी के बारे में लिखा गुप्त नोट
By अनिल शर्मा | Updated: August 25, 2021 15:24 IST2021-08-25T14:55:48+5:302021-08-25T15:24:28+5:30
करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे हैं। वहीं करण इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म शेरशाह को काफी तारीफें मिल रही हैं।

'जनाब लोग गुजर जाते हैं, हम कौन सा जिंदा हैं', करण जौहर ने मौत और बदनामी के बारे में लिखा गुप्त नोट
करण जौहर ने मौत और उसके बाद के बारे में एक गुप्त नोट साझा किया है। फिल्म निर्माता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने विचार साझा किए कि कैसे लोग, एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद, 'अफसोस' बटन दबाते हैं और जीवन बहुत छोटा होने के बारे में बात करने लगते हैं।'
फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- "कोई गुज़र गया... फिर आपने अफसो वाला बटन दबा दिया... वही 'ज़िन्दगी बहुत छोटी है' वाली बात हज़ारवी बार दोहराने लगे... गिले शिकवे मिटाने का ज़िक्र भी हुआ... फिर अचानक आपने अपने बारे में बिचिंग सुनी और आपने भी वही किया! बिचिंग! वाह! जनाब लोग गुजर जाते हैं ... रोज़ ... पर हम कौनसा जिंदा है?
करण जौहर के इस पोस्ट से ये तो साफ नहीं हो पाया कि आखिर वो किसके और किस बारे में जिक्र कर रहे हैं। वे अक्सर अपनी फिल्मों के प्रोमोशन को लेकर कई मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं।
हालांकि, एक समय था जब निर्देशक-निर्माता ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के दौरान ट्रोल किए जाने के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर हो गए थे। अभिनेता की मौत को लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस-धर्मा प्रोडक्शंस भी जांच के दायरे में आया था। वहींकंगना रनौत ने भी करण जौहर पर कई आरोप लगाए।
गौरतलब है कि करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे हैं। वहीं करण इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म शेरशाह को काफी तारीफें मिल रही हैं। इसके साथ ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ अपने निर्देशन में वापसी के लिए तैयार हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
