‘डियर कॉमरेड’ के हिंदी रीमेक में दिखेंगे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर, जानिए क्या कहा करण जौहर ने

By भाषा | Updated: July 26, 2019 19:50 IST2019-07-26T19:50:44+5:302019-07-26T19:50:44+5:30

karan johar says that Ishaan Khattar and Jhanvi Kapoor not in the film Dear Comrade | ‘डियर कॉमरेड’ के हिंदी रीमेक में दिखेंगे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर, जानिए क्या कहा करण जौहर ने

‘डियर कॉमरेड’ के हिंदी रीमेक में दिखेंगे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर, जानिए क्या कहा करण जौहर ने

फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को ‘डियर कॉमरेड’ को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि विजय देवरकोंडा की इस फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए किसी अभिनेता से सम्पर्क नहीं किया है।

जौहर ने निर्देशक भारत कैमा की इस तेलुगू फिल्म के अधिकार खरीदे हैं। फिल्म 26 जुलाई को ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। जौहर ने मंगलवार को फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा की थी। फिल्मकार ने गुरुवार को ट्वीट किया था।

करण जौहर ने अटकलों पर रोक लगाते हुए कहा ‘डियर कॉमरेड’ की टीम को शुभकामनाएं। इस बात को भी स्पष्ट करना चाहूंगा कि फिल्म के लिए अभी तक किसी अभिनेता से सम्पर्क नहीं किया गया है। इस प्यारी फिल्म की तैयारियां अभी जारी हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि वह ‘डियर कॉमरेड’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

Web Title: karan johar says that Ishaan Khattar and Jhanvi Kapoor not in the film Dear Comrade

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे