बिग बॉस 13 अब खत्म हो गया है। बिग बॉस 13 में दमदार प्रतियोगी के रूप में उभरे आसिम रियाज के अब लाखों फैंस हो गए हैं। आसिम को सिद्धार्थ शुक्ला ने शो में मात दी थी। आसिम बिग बॉस 13 के रनरअप रहे थे। वहीं आसिम को लेकर खबर आ रही थी कि करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में आसिम शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ डेब्यू कर सकते हैं।
लेकिन हाल ही में इस खबर को लेकर खुद करण जौहर ने ही आसिम रियाज के फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को लेकर ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
करण जौहर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही लोग इस पर जमकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। करण जौहर बॉलीवुड में न्यू कमर्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं।'स्टूडेंट ऑफ ईयर 1' के जरिए उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट को लॉन्च किया था तो वहीं 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के जरिए उन्होंने एक्ट्रेस तारा सुतारिया और अनन्या पांडे को लॉन्च किया था।