अब नहीं आएगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन, भारी मन से करण जौहर ने की इसकी घोषणा, लोगों ने यूं किया रिएक्ट
By अनिल शर्मा | Updated: May 4, 2022 14:49 IST2022-05-04T14:44:38+5:302022-05-04T14:49:35+5:30
करण जौहर ने बयान में लिखा- मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव छोड़ा है और सांस्कृतिक इतिहास में जगह बनाई है। और इसलिये, बड़े भारी मन से आपको बताना चाहता हूं कि कॉफी विद करण का नया संस्करण नहीं आएगा... ।''

अब नहीं आएगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन, भारी मन से करण जौहर ने की इसकी घोषणा, लोगों ने यूं किया रिएक्ट
मुंबईः फिल्मकार करण जौहर ने बुधवार को कहा कि उनके लोकप्रिय कार्यक्रम ''कॉफी विद करण'' का नया संस्करण नहीं आएगा। इससे एक सप्ताह पहले खबरों में दावा किया गया था कि कार्यक्रम का निर्माण चल रहा है।
साल 2004 में स्टार वर्ल्ड टीवी चैनल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के 2019 तक छह संस्करण आ चुके हैं। करण (49) ने ट्वीट किया, ''कॉफी विद करण छह सीजन से मेरे और आपके जीवन का हिस्सा रहा है। मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव छोड़ा है और सांस्कृतिक इतिहास में जगह बनाई है। और इसलिये, बड़े भारी मन से आपको बताना चाहता हूं कि कॉफी विद करण का नया संस्करण नहीं आएगा... ।''
IMPORTANT ANNOUNCEMENT pic.twitter.com/FfVbIe1wWO
— Karan Johar (@karanjohar) May 4, 2022
करण जौहर के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने खुशी जाहिर की। लिखा, आखिरकार कैंसर बंद हो गया। इस पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा करियर बनाने के लिए उसे टॉक शो की जरूरत नहीं है। धर्मा प्रोडक्शंस भारत में नंबर 1 प्रोडक्शन हाउस है। और वह एक रियलिटी शो के जज हैं। एक अन्य ने लिखा- यह सुनकर खुशी हुई! बॉलीवुड कबाल ने एसएसआर को धोखा दिया। आशा है कि कर्म इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर एहसान लौटाएगा!