कपूर-आहूजा परिवार की तरफ से पेश किया गया स्टेटमेंट, रेड कार्पेट के लिए मीडिया को दिया न्योता
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 6, 2018 00:27 IST2018-05-06T00:27:03+5:302018-05-06T00:27:03+5:30
अनुष्का शर्मा के बाद बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई को आनंद आहूजा संग फेरे ले लेंगी।

कपूर-आहूजा परिवार की तरफ से पेश किया गया स्टेटमेंट, रेड कार्पेट के लिए मीडिया को दिया न्योता
नई दिल्ली, 6 मई: अनुष्का शर्मा के बाद बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही है। अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई को आनंद आहूजा संग फेरे ले लेंगी। हाल ही में दोनों परिवारों की तरफ से एक और स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें मीडिया से गुजारिश की गई है कि, कुछ कार्यक्रम खास दोस्त और परिवारों के लिए हैं जो घर पर ही होंगे और पुलिस सिक्योरिटी रहेगी। इसलिए परिवार की तरफ से सही समय पर जानकारी दी जाती रहेगी।
शादी से पहले एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि, कपूर और आहूज परिवार की तरफ से सभी मीडिया को हम बताना चाहते हैं कि, मेंहदी सेरेमनी 7 मई और वेडिंग 8 मई की सुबह होगी, जिसमें की बहुत खास दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
हमारी सभी सम्मानित मीडियाकर्मियों से निवेदन है कि इसका सम्मान करें और यह समझे कि यह दोनों कार्यक्रम प्राइवेट सेरेमनी हैं। इसके साथ यह भी जरूरी है कि, चूंकि यह सभी कार्यक्रम घर पर ही होंगे इसलिए पुलिस और सिक्योरिटी रहेगी। हां, हम हमारी तरफ से यह कह सकते हैं कि सही समय पर आपको उचित जानकारी दी जाएगी। हमने 8 मई की शाम को होने वाली वेडिंग पार्टी के लिए आपको रेड कार्पेट इनवाइट भेजा है। धन्यवाद।
जानें कौन है सोनम के होने वाले पति
सोनम कपूर के ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा पेशे से दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन हैं। आनंद का Bhane नाम के कपड़ों का एक बड़ा ब्रांड है। दिल्ली के रहने वाले आनंद इसके साथ ही शाही एक्पोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं जो उनका फैमिली बिजनेस है। आनंद अहूजा देश के पहले शू स्टोर के भी फाउंडर हैं। स्टोर का नाम है 'वेज-नॉन वेज'। इतना ही नहीं सोमन के कथित प्रेमी आनंद अहूजा अपने फैमिली बिजनेस 'शाही एक्सपोर्ट्स' के एमडी हैं। आनंद आहूजा ने अमेरिका की अमेजन कंपनी में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम किया है।