कपिल शर्मा ने पत्रकार को भेजा नोटिस, लिखा- ये दो शर्ते नहीं मानीं तो करूंगा 100 करोड़ का केस

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 3, 2018 10:05 IST2018-05-03T09:59:54+5:302018-05-03T10:05:50+5:30

इस नोटिस में कपिल शर्मा ने कहा है कि नोटिस मिलने से सात दिनों के भीतर बिना किसी शर्त के सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए या मानहानि के तौर पर 100 करोड़ रुपये की रकम अदा करें।

Kapil Sharma sends legal notice in Defamation case to SpotboyE and journalist Vickey Lalwani demands Rs.100 crore | कपिल शर्मा ने पत्रकार को भेजा नोटिस, लिखा- ये दो शर्ते नहीं मानीं तो करूंगा 100 करोड़ का केस

कपिल शर्मा ने पत्रकार को भेजा नोटिस, लिखा- ये दो शर्ते नहीं मानीं तो करूंगा 100 करोड़ का केस

मुंबई, 3 मई। मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने स्पोर्ट बॉय (बॉलीवुड न्यूज वेबसाईट) और पत्रकार विक्की ललवानी को एक लीगल नोटिस भेजा है। कपिल ने ये नोटिस 'अपमान जनक' टिप्पणी और लेख लिखने और 'छवि को नुकसान' पहुंचाने के मामले में किया है। इस नोटिस में कपिल शर्मा ने कहा है कि नोटिस मिलने से सात दिनों के भीतर बिना किसी शर्त के सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए या मानहानि के तौर पर 100 करोड़ रुपये की रकम अदा करें।

इतना ही नहीं इस नोटिस के जरिए कपिल शर्मा ने 'अपने खिलाफ निंदात्मक और अपमानजनक बयानों/खबरों/साक्षात्कारों का प्रसारण न करने' की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रकाशन से मीडिया के सभी मंचों से सभी अपमानजनक लेखों/प्रकाशन सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए भी कहा है।

इस मामले में कपिल शर्मा के वकील तनवीर निजाम ने कानूनी नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा है कि, विक्की ललवानी के 'स्पॉटबॉय' पर लिखे लेखों में जानबूझकर मेरे मुवक्किल को बदनाम किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने सात दिनों के भीतर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसा नहीं होने पर हम दोनों (संस्थान व पत्रकार) के खिलाफ दीवानी और आपराधिक प्रक्रिया शुरू करेंगे।

इस नोटिस में कपिल शर्मा ने कहा है 'झूठे और ओछे, अपमानजनक निजी जानकारी' वाले लेखों से दुखी हूं। नोटिस के मुताबिक ये लेख प्रशंसकों, उद्योग और दर्शकों की नजर में कपिल की छवि को खराब करने के लिए ललवानी और हास्य कलाकार की पूर्व मैनेजर/सहयोगी नीति और प्रीति सिमोज की मिलीभगत का नतीजा है।

बता दें कि बीते महीने कपिल शर्मा ने पत्रकार ललवानी को गाली दिए जाने के एक ऑडियो को सार्वजनिक किया था, जिसके बाद से ये विवाद शुरू हुआ है।

Web Title: Kapil Sharma sends legal notice in Defamation case to SpotboyE and journalist Vickey Lalwani demands Rs.100 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे