शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखकर सितारों का फूटा गुस्सा, कहा-शराब से ही कोरोना को मारेंगे ये...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 5, 2020 07:47 IST2020-05-05T07:47:39+5:302020-05-05T07:47:39+5:30
सरकार ने कई राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है। भारत में इसके बाद से ही कई राज्यों से शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है।

फाइल फोटो
कोरोना वायरस का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन दिनों देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई तक का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ऐसे में सभी लोग इसका पालन कर रहे हैं और घर में ही रहकर अपना काम कर रहे हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। तीसरी बार देश में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है। इस दौरान सरकार ने 4 मई से लोगों को एक खास छूट भी दी है।
सरकार ने कई राज्यों में शराब पर लगे बैन को हटा दिया है। भारत में इसके बाद से ही कई राज्यों से शराब की दुकानों के आगे लंबी लाइनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। शराब का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी थी। थोड़ी राहत मिलते ही लोग दुकानों पर टूट पड़े।
लोग इस दौरान इस कद्र शराब के लिए पागल हो गए कि सोशल डिस्टेंशिंग तक भूल गए। लोगों ने दुकानों के बाहर जबरदस्त भीड़ इक्कटा की। इस पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर अपने रिएक्शन पेश किए हैं।
कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शराब के लिए लोगों की ऐसी मारामारी पर गुस्सा जताया। उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा, यह लो सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी की तैसी। बेवकूफ लोग। शराब से ही कोरोनो को मारेंगे ये।'
अभिनेता करण वाही ने ट्वीट किया, 'सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन शराब की दुकानों को बंद करें क्योंकि यह लोगों के लिए वास्तविक रूप से खतरनाक है और विशेष रूप से उनकी निगरानी करने वाली पुलिस के लिए है। अगर जरूरत पड़ी तो होम डिलीवरी की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं लेकिन यह वास्तव में बुरा है।
It’s a request to the Govt to please shut these liquor shops as it’s reallly dangerous for people and specially for the cops monitoring them.
— Karan Wahi (@karan009wahi) May 4, 2020
If need be , home delievery services can be started but this would be really bad.@CMOMaharashtra please pic.twitter.com/0U0xse2qsx
बता दें कि देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन 3.0 सोमवार से लागू हो गया। इस बीच गृह मंत्रायल ने देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दी गई है। साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने की भी हिदायत दी थी लेकिन पहले ही दिन देश के तमाम शराब के ठेके पर इसकी जमकर धज्जियां उठाई गईं।