कोरोना से लड़ने के लिए कपिल शर्मा,ऋतिक रोशन, प्रभास सहित इन स्टार ने बढाया हाथ, जानें किसने कितनी की मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2020 16:34 IST2020-03-27T16:34:45+5:302020-03-27T16:34:45+5:30

कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए बॉलीवुड ने हाथ बढाया है। बॉलीवुड के कई स्टार ने कोरोना की लड़ाई को आसान बनाया है। और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया है।

Kapil Sharma, Hrithik Roshan, Prabhas, raised their hands to fight Corona | कोरोना से लड़ने के लिए कपिल शर्मा,ऋतिक रोशन, प्रभास सहित इन स्टार ने बढाया हाथ, जानें किसने कितनी की मदद

कोरोना से लड़ने के लिए कपिल शर्मा,ऋतिक रोशन, प्रभास सहित इन स्टार ने बढाया हाथ (Photo-social media)

Highlightsबॉलीवुड के कई स्टार ने कोरोना की लड़ाई को आसान बनाया है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया है।कोरोना से लड़ने के लिए कपिल शर्मा,ऋतिक रोशन, प्रभास सहित इन स्टार ने इतने पैसे राहत कोष में दिए है।

कोरोना वायरस की लड़ाई से लड़ने के लिए बॉलीवुड ने हाथ बढाया है। बॉलीवुड के कई स्टार ने कोरोना से लड़ाई लड़ने को आसान बनाया है। और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिया है। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन 20 लाख रुपये दिए है, तो वही कपिल शर्मा ने भी 50 लाख रुपये राहत कोष में दिए है। इसके साथ ही बाहुबली प्रभास ने भी 3 करोड़ रुपये राहत कोष में दिए है। महेश बाबू ने भी ऐलान किया है कि वह इस महामारी ने निपटने के लिए एक करोड़ रुपये देंगे। 

साउथ के स्टार पवन कल्याण 1 करोड़ रुपये दे चुके हैं। रजनीकांत ने भी 50 लाख रुपया दान किया है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोगों का काम छूट गया। डेली वेज पर काम करने वालों के लिए करण जौहर, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी समेत कई बड़े सेलेब्रिटी डेली वेज वर्करों की मदद के लिए आगे आए हैं। 

कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर मदद कर रही है। ऐसे में सरकार की मदद करने के लिए बॉलीवुड से लेकर कई नामचीन चेहरों ने इस घड़ी में मदद की है।जिससे जनता का काम आसान हो जाए। लोग काम बंद होने के कारण सड़क पर आ गए हैं। जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है वो चौराहे पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस महामारी से देश की नहीं बल्कि पूर दुनिया कि मुश्किले बढ़ा चुका है। 

Web Title: Kapil Sharma, Hrithik Roshan, Prabhas, raised their hands to fight Corona

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे