कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के दोस्त की पुलिस को तलाश, ताज होटल पार्टी में शामिल होने के बाद से है गायब

By अमित कुमार | Updated: March 23, 2020 15:48 IST2020-03-23T15:48:17+5:302020-03-23T15:48:17+5:30

कनिका कपूर को मौजूदा समय में लखनऊ के अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है। लंदन से लौटने के बाद कनिका ने पार्टियां भी की थी।

Kanika Kapoor Friend Who Was Present With Her At Taj Hotel Goes Missing Lucknow Police Out On Search | कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर के दोस्त की पुलिस को तलाश, ताज होटल पार्टी में शामिल होने के बाद से है गायब

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकनिका से मिलने वाले 162 लोगों में से 63 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।देश के लोग लगातार सोशल मीडिया के जरिए कनिका की आलोचना कर रहे हैं।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी सिंगर कनिका कपूर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कनिका से मिलने वाले लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें खोजने का काम किया जा रहा है। कनिका अभी डॉक्टरों की देख-रेख में हैं। उन्हें लखनऊ के अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है। लंदन से लौटने के बाद कनिका ने पार्टियां की थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ पुलिस मुंबई बेस्ड एंटरप्रिन्योर ओजस देसाई की तलाश कर रही है। दरअसल, कनिका कपूर के साथ इस पार्टी में ओजस देसाई भी शामिल थे, लेकिन कनिका के कोरोना पॉजिटिव खबर के बाद से ही वह गायब चल रहे हैं। पुलिस लगातार उन्हें ढूढ़ने की कोशिश कर रही है। बता दें कि कनिका से मिलने वाले 162 लोगों में से 63 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

वहीं कनिका कपूर की लापरवाही से देश गुस्से में है। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए कनिका की आलोचना कर रहे हैं। जबकि कनिका ने इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान में कहा था, ‘‘मुझे पिछले 4 दिनों के दौरान ही फ्लू के लक्षण हुए। मैंने अपना परीक्षण कराया और कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई। मैं और मेरा परिवार बाकी दुनिया से पूरी तरह अलग है और चिकित्सकों की सलाह ले रहे हैं।’’

Web Title: Kanika Kapoor Friend Who Was Present With Her At Taj Hotel Goes Missing Lucknow Police Out On Search

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे