फुकरे फेम एक्ट्रेस रिचा चड्ढा, कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल की टवीट्स का शिकार हो गई हैं। हाल ही में रिचा चड्ढा ने एक चैट शो 'बाय इनवाइट ओनली' में बताया कि वह पब्लिक वार ऑफ़ वर्ड्स में विश्वास नहीं रखती हैं। जिसके चलते कंगना की बहन सोनाली ने उन्हें अपने ट्वीटस में 'जॉब लेस एक्ट्रेस ' बोल दिया है।
रिचा ने शो में यह भी बताया कि 'अगर मुझे किसी से कोई तकलीफ होगी तो वह उनके साथ पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं लड़ेंगी। ऐसा इसलिए नहीं की क्यूंकि उन्हें कुछ कहना नहीं है। पर इसलिए क्यूंकि मेरे पास साहस है और मैं उस व्यक्ति से वन-ओन-वन कहना पसंद करूंगी।'
कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल को रिचा चड्ढा का यह स्टेटमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने रिचा की सोशल मीडिया पर ही क्लास लगा दी है। रंगोली ने रिचा को अपने छ: टवीट्स में क्रिटिसाइज़ करते हुए 'जॉब लेस एक्ट्रेस' बताया है।
रंगोली चंदेल ने जोर दे कर यह कहा कि 'हर कोई कंगना की तरह आउट स्पोकन नहीं है और इंडस्ट्री में काम कर रहा है' उन्होंने यह भी कहा कि 'यह उनकी बहन के 14 साल की कड़ी मेहनत है जो उसे आज अपनी मन की बात बोलने की आजादी मिली है'।
रंगोली ने अपने आखिरी ट्वीट में उन एक्ट्रेस की आलोचना की जो लड़ाई लेने से पहले कंगना रनौत को अपने पैरों पर खड़े होने की सलाह दे रही हैं।
आखिरी बार ट्विटर पर रंगोली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनके माता-पिता सोनी राजदान, महेश भट्ट को टारगेट करते हुए आलिया को 'सीट लेने' के लिए बोला था। पर आलिया ने अपने और अपने परिवार पर कोई भी कमेंट करने से साफ़ मना कर दिया था।