Cannes में कंगना रनौत की पहली एंट्री, ब्लैक साड़ी का रेट्रो लुक नहीं भूल पाएंगे आप, देखें तस्वीरें

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 10, 2018 10:26 IST2018-05-10T10:26:18+5:302018-05-10T10:26:18+5:30

कंगना रनौत और प्रसून जोशी ने भारतीय पवेलियन में बॉलीवुड फिल्‍मों पर बात की। इस दौरान कंगना की अपकमिंग फिल्‍म मणिकर्णिका का भी जिक्र किया गया।

kangana ranauts black saree look viral in entry cannes 2018 first time | Cannes में कंगना रनौत की पहली एंट्री, ब्लैक साड़ी का रेट्रो लुक नहीं भूल पाएंगे आप, देखें तस्वीरें

Cannes में कंगना रनौत की पहली एंट्री, ब्लैक साड़ी का रेट्रो लुक नहीं भूल पाएंगे आप, देखें तस्वीरें

मुंबई, 10 मई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल( cannes film festival) में एंट्री की है। कंगना पहली बार कान फेस्‍ट के रेड कारपेट पर चलेंगी। कंगना ने कल 9 मई को कान में नजर आईं।

कंगना यहां ब्लैक साड़ी में रेट्रोल लुक में नजर आईं। कंगना का यह लुक सोशल मीडिया पर भी कल से छाया हुआ है। कंगना के मेकअप की तस्‍वीर भी सामने आई हैं। 

कंगना की ये ब्लैक साड़ी Aakash-tara एडिशन की है। इसे खासतौर पर जरदोसी टेक्नीक से बनाया गया है। कान फिल्म फेस्टिवल में कंगना तीनों दिनों के लिए हैं। 

कंगना रनौत और प्रसून जोशी ने भारतीय पवेलियन में बॉलीवुड फिल्‍मों पर कान्स में बात की। इस दौरान कंगना की अपकमिंग फिल्‍म मणिकर्णिका का भी जिक्र किया गया।

इस मामले को लेकर अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

कंगना इस फिल्‍म में रानी लक्ष्‍मीबाई के किरदार निभा रही हैं। कंगना ने यहां अपनी फल्मों पर भी बात की। कंगना की अपकमिंग फिल्‍म मणिकर्णिका 27 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: kangana ranauts black saree look viral in entry cannes 2018 first time

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे