महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर कंगना रनौत ने कसा तंज, कहा- ये तो सिर्फ शुरुआत है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2021 17:33 IST2021-04-05T17:32:10+5:302021-04-05T17:33:18+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर ट्वीट कर उन्हें चेतावनी दी है कि ये तो सिर्फ शरुआत है आगे-आगे देखो होता है क्या। साथ ही इस ट्वीट में कंगना ने उद्धव ठाकरे को भी हैशटैग किया है।

kangana ranaut tweet on home minister Anil deshmukh resignation over political turmoil in maharastra | महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर कंगना रनौत ने कसा तंज, कहा- ये तो सिर्फ शुरुआत है

कंगना रनौत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsअनिल देशमुख के इस्तीफे पर कंगना रनौत ने ट्वीट किया है।कंगना ने कहा- ये तो बस शुरूआत है, आगे-आगे देखो होता है क्याबॉम्बे हाईकोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

मुबंई सोमवार को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुबंई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद अनिल देशमुख ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसपर अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।

कंगना रनौत ने अनिल देशमुख के इस्तीफे पर किया ट्वीट

कंगना ने अपने बीएमसी द्वारा अपना ऑफिस तोड़े जाने की बात को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- जो साधूओं की हत्या और स्त्री का अपमान करें, उसका पतन निश्चित है। #Anil deshmukh ये तो सिर्फ शरुआत है, आगे-आगे देखो होता है क्या #UddhavThackeray।हालांकि कंगना के ट्वीट पर कई लोगों ने ये भी कहा कि जो खुद साधूओं जैसे किसानों और महिलाओं का अपमान करती है वो ऐसा कैसे कह सकती है। 


 

कंगना ने की थी मुबंई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर 

आपको बताते दें कि कंगना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का झगड़ा तब शुरू हुआ, जब कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की थी, जिसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कंगना के खिलाफ कैमरे पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था और देशमुख ने बांद्रा स्थित एक्ट्रेस के ऑफिस के एक हिस्से को ध्वस्त करने के बीएमसी के फैसले का समर्थन किया था। साथ ही अनिल देशमुख ने कंगना के पाक अधिकृत कश्मीर वाले बयान के बाद कहा था कि अगर उन्हें महाराष्ट्र सरकार और मुबंई पुलिस पर भरोसा नहीं है तो उन्हें मुबंई में रहने की क्या जरूरत है। इसपर कंगना ने भी कहा था कि अगर किसी में हिम्मत है तो उन्हें मुबंई में आने से रोककर दिखाए।

 

Web Title: kangana ranaut tweet on home minister Anil deshmukh resignation over political turmoil in maharastra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे