'लव जिहाद' के खिलाफ बने कानून का समर्थन करते हुए कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

By शिवअनुराग पटैरया | Published: January 9, 2021 07:21 PM2021-01-09T19:21:04+5:302021-01-09T19:38:40+5:30

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 'लव जिहाद' कानून पर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस की माने तो 'लव जिहाद' की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिन्हें रोकना आवश्यक है।

Kangana Ranaut siad I support Love Jihad laws as they are against cheating in Bhopal | 'लव जिहाद' के खिलाफ बने कानून का समर्थन करते हुए कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

कंगना रनौत। (फाइल फोटो)

Highlightsकंगना रनौत अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर बेबाकी अंदाज में अपनी राय रखती रही हैं। कंगना रनौत ने 'लव जिहाद' के विरोध पर बने कानून को लेकर खुशी जाहिर की है। कंगना ने कहा कि यह कानून धर्म और जाति छिपाकर की गई शादी के धोखे के खिलाफ है।

भोपाल, 9 जनवरी: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए, मध्यप्रदेश में लव जिहाद रोकने के लिए बनाये गए कानून का समर्थन करते हुए कहा कि यह कानून बहुत अच्छा है। कंगना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही समीवर्ती बैतूल जिले के सारणी और होशंगाबाद जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी में फिल्माई जाने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए कल ही यहां पहुंची थी। 

राज्य की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा आज फिल्म की शूटिंग की औपचारिक शुरूआत का मुर्हूत किए जाने के वक्त कंगना ने संवादाताओं से कहा कि कई लोग इसे लेकर भी सवाल खड़े करते हैं लेकिन ये कानून उनके लिए है जो लव जिहाद करते हैं, जो लव जिहाद का शिकार होते हैं, कंगना ने कहा कि यह कानून प्यार अथवा अंतर जातीय विवाह के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह कानून धर्म और जाति छिपाकर की गई शादी के धोखे के खिलाफ है। 

यह कानून ऐसी पीड़िताओं और उनके परिवारों के लिए सहायक सिद्ध होगा जिन्होंने लव जिहाद का दंश झेला है। फिल्म अभिनेत्री कंगना ने गैंगरेप की वारदातों और आरोपियों की सजा को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया के कई देशों में गैंगरेप के आरोपियों को चौराहे पर लटका दिया जाता है। हमारे देश में कई बार गुनहगारों को सजा दिलाने में काफी वक्त लग जाता है। 

कई बलात्कार पीड़िताएं तो सिर्फ इसलिए शिकायत नहीं करती है क्योंकि कानूनी लड़ाई काफी लंबी चलती है। कंगना ने कहा कि हमारे देश के दाकियानूसी और पुराने कानून को बदला जाए और सउदी जैसे कई देशों की तरह हमारे देश में भी गैंगरेप के आरोपियों को चौराहे पर लटका दिया जाए। कंगना ने आगे कहा कि जब तक हमारे देश में ऐसे 4-5 उदाहरण पेश नहीं किए जाएंगे तब तक देश में गैंगरेप की वारदातें होती रहेंगी।

Web Title: Kangana Ranaut siad I support Love Jihad laws as they are against cheating in Bhopal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे