कंगना रनौत ने करवा चौथ पर साझा की बचपन की तस्वीर व्रत ना करने वालों को भी दी बड़ी नसीहत

By वैशाली कुमारी | Updated: October 24, 2021 17:13 IST2021-10-24T17:10:37+5:302021-10-24T17:13:44+5:30

कंगना रनौत ने करवा चौथ के अवसर पर अपने बचपन की यादों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए उन लोगों को भी नसीहत दी है जो व्रत का मजाक उड़ाते हैं।

Kangana Ranaut shared childhood picture on Karva Chauth, gave great advice to those who do not fast | कंगना रनौत ने करवा चौथ पर साझा की बचपन की तस्वीर व्रत ना करने वालों को भी दी बड़ी नसीहत

कंगना रनौत

Highlights कंगना हिमाचल प्रदेश की हैंवहां करवा चौथ के व्रत को धूमधाम से मनाया जाता है

बॉलीवुड अभिनेत्रीकंगना रनौत ने करवा चौथ के अवसर पर अपने बचपन की यादों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए उन लोगों को भी नसीहत दी है जो व्रत का मजाक उड़ाते हैं। कंगना ने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि जब वह छोटी थी तो उनके घर में कैसे यह त्यौहार मनाया जाता था। इसी दिन उनकी दादी चाची सज संवरकर अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन भूखे प्यासे रहती थी। 

गौरतलब है कि कंगना हिमाचल प्रदेश की हैं। वहां करवा चौथ के व्रत को धूमधाम से मनाया जाता है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर करवा चौथ की इन यादों के बारे में लिखा की "बड़े होकर मैंने अपने दादी, मां और चाची को और आसपास के सारे महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते देखा है। वह मेहंदी लगाती, नेल पेंट लगाती, गाने गाते, दुल्हनों की तरह सजती। घर का पूरा माहौल बदल जाता। घर के मर्द मजाक उड़ाते कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वह अब तक किचन में नहीं गयी। मुझे वह सब दिन बहुत याद आते हैं इस व्रत को करने वाली सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं और जो नहीं करते हैं वह उनका मजाक ना उड़ाए। 

कंगना की यह भी लिखा कि उन्हें यह त्यौहार किस वजह से पसंद है। वजह बताते हुए उन्होंने लिखा कि करवा चौथ की बहुत सारी चीजें मुझे पसंद है। पहली बात यह कि एक महिला के तौर पर आप चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए लेकिन आपको इस दिन अपने खास दिन को फिर से जीने का मौका मिलता है जब वह दुल्हन की तरह सजी हैं। दूसरा है चाहे साल भर आप कितना भी लड़े लेकिन महत्ता कम नहीं होती। वह उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। तीसरी बात यह कि महिलाएं उस दिन काम नहीं करती और पुरुषों को उनकी जरूरत का पता चलता है। और जब महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती हैं तो पुरुष को इसकी ज्यादा चिंता होने लगती है। मेरे घर में पुरुषों का यह तनाव देखा जा सकता है। वह बार-बार छत से ऊपर नीचे भागते हैं और आखिरी बात यह कि स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी नेल पॉलिश लिपस्टिक लगाई और पापा के साथ खाने का मजा लिया यह दिन पुरानी यादों से भरा हुआ है।

Web Title: Kangana Ranaut shared childhood picture on Karva Chauth, gave great advice to those who do not fast

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे