कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' का बदलेगा नाम, फिल्म में होंगे कुछ बदलाव

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 28, 2019 10:32 IST2019-06-28T10:32:18+5:302019-06-28T10:32:18+5:30

हाल ही में कंगना ने फिल्म को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन इसी सिलसिले में मुलाकात की है।

Kangana Ranaut, Rajkummar Rao's Mental Hai Kya to be renamed and released with minor cuts | कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' का बदलेगा नाम, फिल्म में होंगे कुछ बदलाव

कंगना की फिल्म 'मेंटल है क्या' का बदलेगा नाम, फिल्म में होंगे कुछ बदलाव

Highlights कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या अगले महीने पर्दे पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म के नाम को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या अगले महीने पर्दे पर रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म के नाम को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 

हाल ही में कंगना ने फिल्म को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन इसी सिलसिले में मुलाकात की है। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि फिल्म में केवल कुछ बदलाव होंगे लेकिन किसी भी सीन को नहीं हटाया गया है। 

खास बात ये है कि फिल्म के नाम को बदला जाएगा। खबरों के मुताबकि इस बारे में फिल्म का प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स जल्द ही जानकारी देगा। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है।


फिल्म के नाम को लेकर इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी  ने सेंसर बोर्ड में आपत्ति जताई थी। उनका कहा था कि फिल्म का टाइटल अपमानजनक है और इसमें बदलाव होना चाहिए।  इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी ने सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी को कहा था कि फिल्म मेंटल हेल्थ केयर अधिनियम 2017 के कई वर्गों का उल्लंघन करती है। जिसके बाद सूचना प्रसारण मंत्रायल और पीएमओ से हस्तक्षेप की मांग की गई है।


वहीं, फिल्म की टीम इस बारे में सफाई दे चुका है। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि फिल्म मेंटल है क्या में लोगों के व्यक्तित्व को पेश किया जाएगा। फिल्म किसी भी तरह से किसी की भावनाओं को आहत नहीं करेगी। यह केवल मनोरंजन है।इसमें किसी का अपमान जैसा कुछ भी नहीं है।

खबरें ये भी हैं कि फिल्म के नाम को 'मेंटल है क्या' से बदलकर 'सेंटिमेंटल है क्या' किया जा सकता है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। ये फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।

Web Title: Kangana Ranaut, Rajkummar Rao's Mental Hai Kya to be renamed and released with minor cuts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे