जल्द राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौत, राजनीतिक पार्टी कर रही हैं एक्ट्रेस से संपर्क !

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 1, 2019 10:38 IST2019-04-01T10:38:16+5:302019-04-01T10:38:16+5:30

कंगना राजनीति की ओर अपना रूख कर सकती हैं इसके लिए कई पार्टियां उनसे संपर्क भी कर रही हैं। वह जिस तरह से बोलती हैं वह राजनीति के लिए एक दम फिट कही जा रही हैं।

Kangana Ranaut opens up about politics, reveals some parties even offered her posts राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौत, राजनीतिक पार्टी कर रही हैं एक्ट्रेस से संपर्क ! | जल्द राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौत, राजनीतिक पार्टी कर रही हैं एक्ट्रेस से संपर्क !

जल्द राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौत, राजनीतिक पार्टी कर रही हैं एक्ट्रेस से संपर्क !

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी, उससे पहले कई सेलेब्स अलग-अलग पार्टियों का दामन थामते नजर आ रहे हैं। अब इस लिस्ट में जिसका नाम जुड़ता नजर आ रहा है वह हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत।

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार कंगना राजनीति की ओर अपना रूख कर सकती हैं इसके लिए कई पार्टियां उनसे संपर्क भी कर रही हैं। वह जिस तरह से बोलती हैं वह राजनीति के लिए एक दम फिट कही जा रही हैं।

हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा है कि उन्हें कई राजनीतिक पार्टी से पॉलीटिक्स में शामिल होने के ऑफर आ चुके हैं, क्योंकि उनकी बातों का असर लोगों पर बहुत होता है। लेकिन एक्ट्रेस किसी एक पार्टी को ज्वाइन कर अपनी आवाज को फालतू में व्यर्थ नहीं करना चाहती हैं।

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा है कि मेरे दादा जी सरजू सिंह राजपूत हिमाचल प्रदेश में पॉलिटिक्स जुड़े हुए थे। अभी तक उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए हर तरह से लुभाया है, जिनमें से कुछ ने मुझे बड़े पद भी ऑफर किए हैं।

कंगना ने कहा है कि अगर मैं राजनीति में आती हूं तो  मुझे पता है कि मेरी आवाज लोगों पर असर करेगी। लेकिन एक बार पार्टी की मुहर लगने पर आप अपनी आजादी खो देंगे। ऐसे में आप किसी भी मुद्दें पर आजाद नहीं रह सकते। किसी रिलेशनलशिप या फिर पार्टनर को लेकर बोलने की आजादी खो देंगे।

उन्होंने बात करते हुए  कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो राजनीति में खास दिलचस्पी नहीं लेते हैं जबकि ये सबसे देश का हिस्सा है। कंगना ने कहा कि अगर वह कभी राजनीति में आईं तो वह सिर्फ निस्वार्थ और कमिटेड तौर पर होंगी। उन्होंने कहा कि अभी वो खुद को एक कलाकार कहलाना ज्यादा पसंद करती हैं।

Web Title: Kangana Ranaut opens up about politics, reveals some parties even offered her posts राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौत, राजनीतिक पार्टी कर रही हैं एक्ट्रेस से संपर्क !