पाक पर भारतीय सेना की कार्यवाई पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा-'जो देखेगा उसकी आंखे नोच ली जाएंगी'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2019 14:18 IST2019-02-26T13:44:14+5:302019-02-26T14:18:04+5:30
क्वीन कंगना रनौत ने भी भारतीय वायुसेना के तारीफों के पुल बांधे हैं।

पाक पर भारतीय सेना की कार्यवाई पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा-'जो देखेगा उसकी आंखे नोच ली जाएंगी'
पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने आखिरकार ले ही लिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। वायुसेना के करीब 12 मिराज विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मंगलवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से इस ऑपरेशन की पुष्टि भी की गई है।
हालांकि, पाकिस्तान ने किसी तरह के बड़ा नुकसान होने से इनकार किया है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब जमकर भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक ने तारीफ की है।
अब क्वीन कंगना रनौत ने भी भारतीय वायुसेना के तारीफों के पुल बांधे हैं। पिंकविला की खबर के अनुसार कगंना ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने पिंकविला से कहा है कि हम सच्चे नायकों की तरह वापस आने के लिए भारतीय एयरफोर्स को सलाम करते हैं, और माननीय प्रधान मंत्री को निर्णायक कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो गई है। संदेश स्पष्ट है, जो देखेगा उसकी आंखे नोच ली जाएंगी जय हिंद। "
भारतीय वायुसेना की कार्यवाही
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई रात करीब 3: 30 बजे की गई। पाकिस्तान की सेना की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार किया था। इस कार्रवाई के बाद वायुसेना का अलर्ट पर रखा गया है। समाचार एएनआई के मुताबिक सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।
पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।
सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, 'भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।'