कंगना रनौत को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकियां, एक्ट्रेस ने कहा- 10-12 दिनों से मुझे...

By अमित कुमार | Published: December 20, 2020 09:37 AM2020-12-20T09:37:31+5:302020-12-20T09:39:13+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ ट्वीट कर काफी चर्चा में है। किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

Kangana Ranaut lashes out at Diljit Dosanjh and Priyanka for supporting the farmers protesting | कंगना रनौत को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकियां, एक्ट्रेस ने कहा- 10-12 दिनों से मुझे...

कंगना रनौत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकंगना रनौत और दिलजीत के बीच ट्विटर पर कई बार जुबानी जंग हो चुकी है। दिलजीत के अलावा कंगना प्रियंका चोपड़ा पर भी किसान आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए निशाना साध चुकी हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे इन दिनों उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शनिवार को एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। कंगना ने कहा कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कंगना ने दावा किया कि किसान आंदोलन को लेकर दिए गए उनके बयान के कारण उन्हें धमकियां दी जा रही है। कंगना ने कुछ दिन पहले किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया था। 

कंगना ने कहा था कि इस आंदोलन में आतंकवादी भी हिस्सा ले रहे हैं। जिसके बाद से उन्हें कई तरह की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। कंगना ने वीडियो जारी कर कहा कि किसानों के आंदोलन पर बोलने के कारण पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं। कंगना ने आगे कहा कि 'मैंने वादा किया था कि जब किसान आंदोलन का भांडा फूट जाएगा, जैसे शाहीन बाग का फूटा था, तब मैं आपसे बात करूंगी। 

इस देश में क्या प्रश्न पूछना मेरा अधिकार नहीं है? जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। तब किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रह जाता। यह साबित हो गया है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकवादी भी भाग ले रहे हैं।' 'मैं पंजाब में रही हूं। मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाबी खालिस्तान नहीं चाहते। वह इस देश को नहीं बांटना चाहते। वह भारत के हैं। अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल सब कुछ उनका है। सभी देशभक्त है। मुझे उन आतंकियों से कोई शिकायत नहीं है, उन लोगों की भावनाएं मैं समझ सकती हूं, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं। 

लेकिन हमारे देश के मासूम और समझदार लोग किस तरह आतंकवादियों को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैं। शाहीन बाग की दादी को नागरिकता कानून के बारे में कुछ नहीं पता था। पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थी और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थी।' 'इस देश में क्या हो रहा है। दोस्तों हम अपने आपको आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के आगे इतना कमजोर क्यों कर रहे हैं। 

मुझे आप लोगों से शिकायत है। मुझे अपनी नियत के बारे में प्रतिदिन बात करनी पड़ती है। एक देशभक्त को कई सारी चीजों पर स्पष्टीकरण देना पड़ता है, लेकिन दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से कोई उनकी नियत के बारे में नहीं पूछता कि उनकी रणनीति क्या है। जबकि मैं देश के पक्ष में बात करती हूं, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगता है। उनसे उनकी नीति के बारे में क्यों कोई नहीं पूछता। जय हिंद।'

Web Title: Kangana Ranaut lashes out at Diljit Dosanjh and Priyanka for supporting the farmers protesting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे