पत्रकार के सवाल पर भड़कीं कंगना रनौत, लगाई फटकार, कहा- बैठ जाओ, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Updated: February 4, 2022 15:54 IST2022-02-04T15:53:04+5:302022-02-04T15:54:11+5:30

कंगना रनौत से MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के शो 'लॉक अप' के लॉन्च इवेंट के दौरान पत्रकार ने दीपिका पादुकोण से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल दीपिका पादुकोण के पहनावे को लेकर था।

kangana ranaut got angry on the question of the journalist said sit down know | पत्रकार के सवाल पर भड़कीं कंगना रनौत, लगाई फटकार, कहा- बैठ जाओ, जानिए पूरा मामला

पत्रकार के सवाल पर भड़कीं कंगना रनौत, लगाई फटकार, कहा- बैठ जाओ, जानिए पूरा मामला

Highlightsकंगना रनौत MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के शो 'लॉक अप' को होस्ट करती नजर आएंगीइस इवेंट में कंगना से एक पत्रकार ने दीपिका पादुकोण के पहनावे से जुड़ा एक सवाल पूछा था

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। किसी भी बात को कहने से हिचकती नहीं है। ऐसा ही एक इवेंट में हुआ जब पत्रकार ने ऐसा कुछ पूछ लिया जिसपर कंगना भड़क गईं। कंगना ने पत्रकार को डांटते हुए कहा कि बैठ जाओ। मैं उनका बचाव करती हूं जिनका कोई नहीं करता है।

दरअसल कंगना रनौत से MX प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के शो 'लॉक अप' के लॉन्च इवेंट के दौरान पत्रकार ने दीपिका पादुकोण से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल दीपिका पादुकोण के पहनावे को लेकर था। पत्रकार ने 'गहराइयां' के प्रमोशन में दीपिका पादुकोण के 'छोटे कपड़ों' पर एक इन्फ्लुएंसर के कमेंट को लेकर सवाल किया। कंगना ने जवाब देते हुए कहा, "मैं यहां उनका बचाव करने के लिए हूं जो अपना बचाव नहीं कर सकते। वह (दीपिका) अपना बचाव कर सकती हैं। मैं यहां उनकी फिल्म का प्रचार नहीं कर सकती। बैठ जाओ।"

कंगना रनौत ने आगे कहा, दीपिका पादुकोण की पास एक आवाज है, एक प्लेटफॉर्म और फैन फॉलोविंग। दीपिका पादुकोण गहराइयां का प्रमोशन कर रही थीं। इस दौरान उनकी नेकलाइन को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था। दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी अहम रोल में हैं।

Web Title: kangana ranaut got angry on the question of the journalist said sit down know

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे