मुंबई, 4 अक्टूबर: कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका' का टीजर आ चुका है। दो मिनट के इस टीजर में कंगना जबर्दस्त एक्शन सीन करते नजर आ रही हैं। कंगना का एक्शन और बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज फैंस का काफी पंसद भी आ रहा है। लेकिन वहीं कुछ लोग इस फिल्म के एक्शन से लेकर कंगना के एक्सप्रेशन तक को हॉलीवुड की कॉपी बता रहे हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर कंगना के कुछ एक्सप्रेशन के मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग कंगना की फोटो के साथ अलग-अलग तरह के कैप्शन लिखकर उस शेयर कर रहे हैं।
कंगना की एक फोटो जिसमें उनके मुंह से खून निकल रहा है और चीख रही हैं। उस फोटो को लेकर लोगों काफी फनी मीम बना रहे हैं। राघव गुप्ता ने कंंगना की फोटो शेयर करते हुए अजय देवगन जिस पान मसला का जिक्र किया है।वो लिखते हैं कि अजय सोच रहे होंगे कि ये मेरा सबसे अच्छा समय है। क्योंकि मुझे प्री में प्रमोशन मिला रहा है...बोल जुबान केसरिया।
राघव ने कंगना की एक और फोटो शेयर करते हुए लिखा है- जब आप डाबर लाल दंत मंजन के बदले एवरेस्ट का तीखा लाल पाउडर अपने दांतों पर इस्तेमाल कर लेते हैं।
एनिद लिखते हैं- मैं डॉक्टर के पास रूट कैनाल के बाद।
ह्रतिक नाम के यूजर ने लिखा है- रानी लक्ष्मीबाई कम वैम्पायर बाई ज्यादा लग रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के मीम्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा था। वैसे तो फिल्म 'सुई धागा' के कई सीन के मीम्स बने थे लेकिन अनुष्का का रोते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब चला। अब अनुष्का के बाद लोगों के निशाने पर कंगना हैं। बता दें कि इस फिल्म कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं।