निर्माता और एक्टर कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी है।
कमाल आए दिन ट्वीट करके पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कहा है कि वह अगर पाक से युद्ध हुआ तो वह बार्डर पर जाने को भी तैयार है। कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है।
कमाल ने हाल ही में ट्वीट करके लिखा है किअगर हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को India में मिलाने के लिए, पाकिस्तान पर हमला किया, तो मैं बोर्डर पर जाकर लड़ने को तय्यार हूँ! India must take back #POK from Pakistan. कश्मीर की आज़ादी ज़रूरी है!!
हाल ही में कमाल ने कश्मीरियों को सहाल दी है। हाल ही में केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि कश्मीर में जो भी हो रहा है। उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। लोगों के यह बात समझना चाहिए कि अब एक बार 370 हटने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगा, उन्हें यह विरोध बंद कर देना चाहिए। उन्हें अब सामान्य खुशहाल जीवन जीना चाहिए। हम भारत के लोग उनका अधिकार नहीं छिनेंगे।
केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकता। यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का है। कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकता। जय हिंद।