इजरायल और फिलिस्तीन पर बोलने वाले भारतीय मुसलमान तालिबान पर चुप क्यों हैं, अभिनेता ने किया ट्वीट
By अनिल शर्मा | Updated: August 17, 2021 12:47 IST2021-08-17T11:25:34+5:302021-08-17T12:47:02+5:30
कमाल राशिद खान ने एक और ट्वीट किया और कहा कि तालिबान खुद को मुसलमानों का कैडर कहते हैं। अगर यह सच है तो लोग उनसे क्यों डर रहे हैं और अफगानिस्तान से भाग रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि किसी भी धर्म के कट्टर कैडर समाज के लिए अच्छे नहीं होते हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन पर बोलने वाले भारतीय मुसलमान तालिबान पर चुप क्यों हैं, अभिनेता ने किया ट्वीट
अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद सामने आई तस्वीरें लोगों के दिलों को तार-तार कर रही हैं। काबुल एयरपोर्ट जान बचाकर देश से बाहर निकल जाने की छटपटाहट से हर कोई विचलित हो रहा है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान ने यह सवाल उठाया है कि भारतीय मुसलमान तालिबान का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं।
अभिनेता ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि जब भी इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष होता है, भारतीय मुसलमान हमेशा फिलिस्तीन का विरोध करते हैं फिर अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर तालिबान का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं।
केआरके ने इस बाबत कई ट्वीट किए हैं। केआरके ने ट्वीट किया- भारतीय मुसलमान हमेशा फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने का विरोध करते हैं, जब भी इजरायल और फिलिस्तीन संघर्ष होता है। तो अब वे तालिबान का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं जो अफगानिस्तान में मुसलमानों को मार रहे हैं? यानी इस दुनिया में सब कुछ राजनीति के लिए होता है भाईचारे के लिए नहीं।
कमाल राशिद खान ने एक और ट्वीट किया और कहा कि तालिबान खुद को मुसलमानों का कैडर कहते हैं। अगर यह सच है तो लोग उनसे क्यों डर रहे हैं और अफगानिस्तान से भाग रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि किसी भी धर्म के कट्टर कैडर समाज के लिए अच्छे नहीं होते हैं।
Indian Muslims always protest to support Palestinian people, whenever Israel & Palestine conflict happens. So now why they are not protesting against #Taliban who are killing Muslims in #Afghanistan? Means everything happens in this world for politics, not brotherhood.
— KRK (@kamaalrkhan) August 16, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल समेत विभिन्न शहरों की सड़कों पर अफरातफरी का माहौल है। एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है और लोग जल्द से जल्द देश छोड़ देना चाहते हैं।