बॉलीवडु के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने बयान से सुर्खियां बटोरी ली हैं। धोनी के बाद अक कमाल खान ने राजनेता आजम खान पर निशाना साधा है।
दरअसल आजम खान ने हाल ही में अपने दिे एक इंटरव्यू में कहा था कि जो लोग बंटवारे के समय पाकिस्तान नहीं जा पाए वो अब पछता रहे हैं। आजम खान के इसी फैसले पर केआरके ने अपना रिएक्शन दिया है और उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली है।
केआरके ने ट्वीट करके कहा, 'अगर आजम खान बंटवारे के समय पाकिस्तान नहीं जा पाने के लिए दुखी हैं तो वो अभी भी पाकिस्तान जा सकते हैं। मैं उनके और उनके पूरे परिवार के लिए बिजनेस क्लास का टिकट दिलवाने को तैयार हूं। भारत को ऐसे फर्जी लोगों की जरूर है ही नहीं। जो अपने धर्म का इस्तेमाल करें।'
कमाल खान ने आगे अपने ट्वीट पर और बोलते हुए कहा, 'आजम खान प्लीट नोट करें कि पाकिस्तानी लोग भारत से आए लोगों को मुहाजिर कहते हैं और उन्हें तीसरी श्रेणी के इंसान की तरह ट्रीट करते हैं। ये जो स्लोगन है कि हम सब मुस्लिम एक-दूसरे के भाई-बहन हैं ये सिर्फ किताबों में अच्छे लगते हैं। तो मूर्ख ना बनें।'
केआरके के इस ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन और आजम खान का विरोध कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कमाल खान को भला-बुरा कह रहे हैं।