कोरोना वायरस से इन दिनों भारत जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद रविवार रात 9 बजे एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। रात 9 बजे पीएम की अपील के बाद लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दी थी। घर के बाहर और बालकनी और छतों आदि पर लोगों ने दीया, मोबाइल की टार्च आदि जलाई। किन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मुंह से आग जलाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसके साथ हादसा हो जाता है।
इस वीडियो को बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कमाल के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "यह है भक्त ऑफ द ईयर।वीडियो में व्यक्ति मुंह के जरिए आग लगाने की कोशिश करता है, तभी अचानकर आग उसके कुर्ते पर भी लग जाती है। इसे देखकर वहां मौजूद लोग दौड़कर शख्स की मदद के लिए आगे आते हैं।
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।